झांसी

रेलवे ने यात्रियों को दिया तोहफा! गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच दो नई स्पेशल ट्रेनें

Railway Gives Gift to Passengers: यात्रियों के लिए खुशखबरी है! रेलवे ने गोरखपुर और मुंबई के बीच यात्रा करने वालों के लिए दो नई स्पेशल ट्रेनें शुरू करने का फैसला किया है। ये ट्रेनें झांसी से होकर गुजरेंगी, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होगी।

less than 1 minute read
Aug 03, 2024
झांसी से होकर गुजरेंगी दो नई स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत

Railway Gives Gift to Passengers: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। बढ़ती यात्री भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने गोरखपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच दो नई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू करने का फैसला किया है। ये दोनों ट्रेनें झांसी से होकर गुजरेंगी, जिससे स्थानीय यात्रियों को भी सुविधा होगी।

ट्रेनों का विवरण:

  • गाड़ी संख्या 05325: गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए यह ट्रेन 5 अगस्त से 28 अगस्त तक हर सोमवार और बुधवार को रात सवा नौ बजे गोरखपुर से चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 10.05 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंचेगी।
  • गाड़ी संख्या 05326: लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गोरखपुर के लिए यह ट्रेन 7 अगस्त से 30 अगस्त तक हर बुधवार और शुक्रवार को सुबह 10.25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 5.20 बजे झांसी पहुंचेगी।

यात्रियों को मिलेगी राहत:

इन नई स्पेशल ट्रेनों के शुरू होने से गोरखपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। इससे ट्रेनों में भीड़ कम होगी और यात्री आराम से यात्रा कर सकेंगे।

रेलवे की ओर से बुकिंग शुरू:

रेलवे की ओर से इन दोनों ट्रेनों के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी गई है। यात्री अपनी सुविधा के अनुसार टिकट बुक कर सकते हैं।

जनसंपर्क अधिकारी का बयान:

जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। इन नई ट्रेनों से यात्रियों का भार कम होगा और उन्हें बेहतर यात्रा सुविधा मिलेगी।

Also Read
View All

अगली खबर