झुंझुनू

18 दिन से लापता है CRPF जवान, नोएडा के लिए निकला था, न घर पहुंचा न ड्यूटी, सदमे में आए परिजन

CRPF Jawan Manoj Missing Case: मनोज की बहन बबीता ने बताया कि वह पुलिस थाने के चक्कर काट रही हैं। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पा रहा है।

2 min read
Apr 29, 2025

Jhunjhunu News: झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी क्षेत्र के भोड़की गांव का सीआरपीएफ जवान मनोज नीतड़ (पुत्र ओमप्रकाश) पिछले 18 दिनों से लापता है। मनोज 9 अप्रेल को अपने घर से ड्यूटी के लिए नोएडा रवाना हुआ था, लेकिन ना तो वह ड्यूटी पर पहुंचा और ना ही परिवार या किसी परिचित से उसका कोई संपर्क हो सका है। जवान के लापता होने से परिजन गहरे सदमे में हैं।

परिजन ने 11 अप्रेल को कोतवाली थाने में मनोज की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। गुमशुदगी दर्ज हुए 18 दिन बीत गए हैं, लेकिन पुलिस को अब तक इस मामले में कोई भी ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका है। मनोज की बहन बबीता ने बताया कि वह पुलिस थाने के चक्कर काट रही हैं। लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पा रहा है। मनोज कभी भी बिना बताए कहीं नहीं जाता था, जिससे परिवार को उसके साथ किसी अनहोनी की आशंका सता रही है।

पुलिस खंगाल सीसीटीवी फुटेज व कॉल डिटेल

पुलिस के अनुसार सीआरपीएफ जवान की तलाश जारी है। पुलिस मनोज के मोबाइल फोन नंबर की कॉल डिटेल्स की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस टीम विभिन्न रास्तों और संभावित स्थानों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, ताकि मनोज के अंतिम गतिविधियों के बारे में पता चल सके।

Published on:
29 Apr 2025 09:37 am
Also Read
View All
Rajasthan Crime: ऑस्ट्रेलिया में रचा पति की प्रेमिका की हत्या का षड़यंत्र, 15 लाख की दी थी सुपारी; प्रधानाचार्य पत्नी निकली मास्टरमाइंड

Success Story: मां बनने के बाद भी पीछे नहीं हटी झुंझुनूं की लक्ष्मी… RJS 2025 परीक्षा में 16वीं रैंक हासिल कर बनीं जज

राजस्थान में यहां हरियाणा बॉर्डर तक बनेगी फोरलेन सड़क और 42 ब्रिज, 5 बाईपास भी होंगे; 2203 करोड़ रुपए मंजूर

Real Hero : आदित्य की सुझबुझ और इंसानियत से बची युवक की जिदंगी, जीप से सामान निकालकर जमीन पर पटका, घायल को ले गया अस्पताल

Jhunjhunu: पूर्व सरपंच का भतीजा चलाता था 100 करोड़ की ड्रग फैक्ट्री, प्रशासन ने पति के मुर्गी फार्म को कर दिया ध्वस्त

अगली खबर