Patrika Raksha Kavach Abhiyan: ठग खुद सामान्य बातचीत के बाद व्यापारियों से कहता है कि बेटा या बेटी का स्कूटी से एक्सीडेंट हो गया है।
Jhunjhunu News: मुकुंदगढ़। कस्बे के मंडी स्थित व्यापारियों से ठगी करने का मामला सामने आया है। मंडी व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप मुहाल ने बताया कि इन दिनों मंडी के व्यापारियों के पास एक ठग का कॉल आता है। ठग खुद को डूंडलोद का महेंद्र बताता है। वह सामान्य बातचीत के बाद व्यापारियों से कहता है कि बेटा या बेटी का स्कूटी से एक्सीडेंट हो गया है, उनके हाथ पैरों में चोट आई, अभी मेडिकल इलाज करवा रहे हैं, मैं खुद बाहर आया हूं।
ऐसा बोलकर 7742260091 पर राशि ट्रांसफर करने को कहता है । राशि ट्रांसफर के बाद व्यापारी के नंबर को वह ब्लॉक कर देता है। मंडी स्थित बहुत से व्यापारियों के साथ ये घटनाएं हो चुकी है। व्यापारियों के अनुसार ठग खुद को डूंडलोद का महेंद्र बता कर बात करता है। तथा मारवाड़ी में बात करता है। खुद को व्यापारी का जानकार ग्राहक बनाता है जिससे व्यापारी को कोई शक नहीं हो।
फाइनेंस एवं वाहन बीमा संबंधित कार्य करने वाले याकूब खान के ठग ने यह बोल के ठगी की डूंडलोद से महेंद्र बात कर रहा हूं मेरा लड़का रीट परीक्षा देने झुंझुनूं गया है। इस वक्त वह मेडिकल स्टोर पर खड़ा है उससे 520 रुपए भेज दो। जब व्यापारी ने पूछा रुपए वापस कब करोगे तो कहा कि 1 घंटे बाद दुकान पर आकर दे दूंगा। राशि ट्रांसफर करने के बाद नंबर ब्लॉक कर दिया गया।
मोटर पार्ट्स के विक्रेता महरचंद बिर्ख के साथ सामान्य बातचीत के बाद ठग ने यह बोल कर 700 रुपए ठग लिए कि उसके बच्चे परीक्षा देने झुंझुनूं गए हैं। झुंझुनूं में स्कूटी का एक्सीडेंट हो गया। उपचार के लिए 700 रुपए की जरूरत है।
वाहनों में एसी का काम करने वाले विकास के साथ 630 रुपए की ठगी करने के बाद ठग ने अपने तीनों मोबाइल से विकास के नंबर ब्लॉक कर दिए। ठग ने विकास को कहा कि डूंडलोद से महेंद्र, बोलेरो लेकर आता हूं... बोल रहा हूं, पत्नी के भाई की मौत होने के कारण सुसराल आया हूं।
झुंझुनूं के मंडावा मोड़ पर बच्चों का एक्सीडेंट हो गया, मेडिकल पर उनको 630 रुपए की जरूरत है। मैं आपको बच्चों के नंबर देता हूं। फिर सामने से दूसरे नंबर से कॉल आया और बोला के पापा ने पैसे के लिए बोला है। जब विकास ने पहचान से मना किए तो पहले वाले नंबर से फिर कॉल आया और ऑनलाइन ट्रांसफर के नंबर दिए। विकास ने मेडिकल इमरजेंसी समझकर 630 रुपए भेज दिए।
मामले को लेकर जानकारी प्राप्त हुई है। हालांकि किसी ने भी पुलिस में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
-सरदार मल यादव, थानाधिकारी, मुकुंदगढ़