झुंझुनू

राजस्थान में शिक्षकों के ट्रांसफर पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान, सुनकर चौंके टीचर

Madan Dilawar Big Statement : शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने झुंझुनूं में आज रविवार को राजस्थान में शिक्षकों के ट्रांसफर पर बड़ा बयान दिया। बयान सुन कर शिक्षकों ने ली राहत की सांस।

less than 1 minute read
राजस्थान में शिक्षकों के ट्रांसफर पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का बड़ा बयान

Madan Dilawar Big Statement : राजस्थान में शिक्षकों के ट्रांसफर पर आया नया अपडेट। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने रविवार को झुंझुनूं में शिक्षकों के ट्रांसफर पर बड़ा बयान दिया। झुंझुनूं सर्किट हाउस में पत्रकारों से वार्ता करते हुए मदन दिलावर ने कहा इस वक्त राजस्थान विधानसभा सत्र चल रहा है। शिक्षकों के ट्रांसफर विधानसभा सत्र के बाद ही होंगे। ऐसे में ट्रांसफर नहीं होंगे। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आगे कहा थर्ड ग्रेड शिक्षकों का ट्रांसफर मंत्रिमंडल के समक्ष विचाराधीन है, जैसा भी फैसला होता है उसकी पालना होगी।

दूध की जगह मिलेट्स देने पर चल रहा है विचार

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया की सरकारी स्कूलों में बाल गोपाल योजना के तहत सरकार दूध की जगह मिलेट्स देने के बारे में विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि स्कूलों को मर्ज या डी मर्ज करने की अगर जरूरत होगी तो सरकार करेगी। अभी इसकी तैयारी चल रही है।

यह भी पढ़ें -

निजी स्कूलों को नकारात्मक भाव से नहीं देखना चाहिए

निजी स्कूलों की की पैरवी करते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि अगर आंकड़े देखें तो निजी स्कूलों में 85 लाख वहीं सरकारी स्कूलों में 82 लाख बच्चे पढ़ रहे हैं। निजी स्कूलों को हमेशा नकारात्मक भाव से नहीं देखना चाहिए। निजी स्कूलों भी शिक्षा को आगे बढ़ाने में हमारा सहयोग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें -

Published on:
07 Jul 2024 05:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर