गार्ड की सूचना पर डीटीओ कार्यालय पहुंचे तथा पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। सुबह 5 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका।
झुंझुनूं जिला परिवहन कार्यालय में आग लगने से रिकॉर्ड रूम में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज व फाइलें जलकर खाक हो गई। गुरुवार रात डेढ़ बजे के करीब लगना बताई जा रही है। करीब 4 घंटे के प्रयासों से आग पर काबू पाया गया। दमकल की दो गाड़ियों ने दो दो चककर लगाकर आग पर काबू पाया। डीटीओ मक्खनलाल जांगिड़ ने बताया कि रात डेढ़ बजे के करीब लोगों ने ऑफिस में धुंआ निकलते हुए देखा। गार्ड की सूचना पर डीटीओ कार्यालय पहुंचे तथा पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। सुबह 5 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका। आग जिला परिवहन अधिकारी के चैंबर के पीछे बने रिकॉर्ड रूम में लगी थी। रिकॉर्ड रूम में बड़ी संख्या में पुरानी और नई फाइलें रखी हुई थी। इनमें अधिकतर फाइल जल गई है। आग शार्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है। डीटीओ जांगिड़ ने बताया कि ऑफिस का सर्वर चालू था। अभी आंकलन किया जा रहा है कितना नुकसान हुआ है। जिन दस्तावेजों में आग लगी है, पुराने व नए दोनों रिकॉड थे। रिकार्ड देखने के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ती थी।