झुंझुनू

गुड न्यूज: झुंझुनूं व सीकर होते हुए वैष्णोदेवी के लिए जाएगी ट्रेन

इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 03 थर्ड एसी इकोनोमी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 पॉवरकार सहित कुल 22 डब्बे होंगे।

less than 1 minute read
Apr 03, 2025
यह ट्रेन हर बुधवार को दोपहर बारह बजकर बीस मिनट पर पहुंचेगी।

राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र के भक्तों के लिए वैष्णोदेवी के दर्शन करना अब आसान होगा। रेलवे गर्मी की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए नौ अप्रेल से उदयपुर से वैष्णोदेवी के लिए साप्ताहिक ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन केवल बारह ट्रिप चलेगी। जिलेवासी इसे नियमित चलाने की मांग कर रहे हैं। इसके नियमित चलने से जिले के भक्तों के अलावा हजारों फौजियों को फायदा होगा। जिले के हजारों फौजी जम्मू कश्मीर, लुधियाना, जालंधर व आस-पास के क्षेत्र में तैनात हैं, उनको इस ट्रेन से काफी फायदा होगा।

रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार गाडी संख्या 09603, उदयपुर सिटी-श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 09 अप्रेल 25 से 25 जून 25 तक (12 ट्रिप) उदयपुर सिटी से प्रत्येक बुधवार को 01.50 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन गुरुवार को 06.35 बजे श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09604, श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा - उदयपुर सिटी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 10. अप्रेल .25 से 26.जून.25 तक (12 ट्रिप) श्रीमातावैष्णोदेवी कटरा से प्रत्येक गुरुवार को 10.50 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 13.55 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।

यहां रुकेगी

यह रेलसेवा मार्ग में राणाप्रतापनगर, मावली, चंदेरिया, भीलवाडा, मांडल, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, रेनवाल, रींगस, सीकर, नवलगढ, झुंझुनूं, चिडावा, सूरजगढ़, लोहारू, सादुलपुर, सिवानी, हिसार, धुरी, लुधियाना, जालन्धर कैंट व जम्मूतवी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 03 थर्ड एसी इकोनोमी, 05 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 पॉवरकार सहित कुल 22 डब्बे होंगे।

झुंझुनूं में दोपहर में पहुंचेगी

यह ट्रेन बुधवार को दोपहर बारह बजकर बीस मिनट पर झुंझुनूं पहुंचेगी। यहां दो मिनट रुकने के बाद बारह बजकर 22 मिनट पर चिड़ावा की तरफ रवाना हो जाएगी।

Also Read
View All

अगली खबर