झुंझुनू

सरकारी स्कूल में होमवर्क पूरा नहीं करने पर छात्र के सिर पर मारा डंडा, शेखावाटी का है मामला

झुंझुनूं शहर के एक सरकारी स्कूल में होमवर्क पूरा नहीं करने पर छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है।

less than 1 minute read
Jan 30, 2025

राजस्थान के झुंझुनूं शहर के एक सरकारी स्कूल में होमवर्क पूरा नहीं करने पर छात्र की पिटाई का मामला सामने आया है। जानकारी मिलने पर छात्र के परिजन ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि बाद में मामला शांत हो गया।

शहर के अब्दुल रहीम ने बताया कि उसका पुत्र अजहर मोहल्ला बटवालान के स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र है। होमवर्क नहीं करने पर स्कूल की एक शिक्षिका ने डंडे से अजहर के सिर पर मारी। इससे उसके सिर पर चोट आ गई और खून निकल गया। घायल छात्र घर पहुंचा तो मामले की जानकारी मिली।

इस पर दोपहर एक बजे विद्यालय पहुंचे और नाराजगी जताई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र को उपचार के लिए बीडीके अस्पताल लाया गया। थानाधिकारी नारायण सिंह ने बताया कि मामला सामने पर मौके पर गए थे। परिजन की तरफ से इस मामले में कोई रिपेार्ट दर्ज नहीं करवाई गई है।

Published on:
30 Jan 2025 02:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर