
घटना के बाद अस्पताल के सामने जमा भीड़ व परिजन
अलवर मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के खेड़ली पिचनोत गांव में पानी की पाइप लाइन कनेक्शन को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पहले सुबह मामूली कहासुनी हुई, लेकिन दोपहर बाद मामला इतना बढ़ गया कि फायरिंग तक हो गई। गोली लगने से भगवान सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक दर्जन से अधिक महिला-पुरुष जख्मी हुए हैं।
गांव में जल जीवन मिशन के तहत पानी की लाइन बिछाई जा रही थी, जिसे लेकर सरपंच और जलदाय विभाग की लापरवाही के कारण विवाद शुरू हुआ। सुबह ग्रामीणों ने मामला शांत करा दिया, लेकिन दोपहर बाद फिर टंकी से पानी की नली दबाने को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले और फायरिंग हो गई। आरोप है कि सरपंच तथा जलदाय विभाग की लापरवाही से यह आपसी झगड़ा हुआ है।
गोली लगने से भगवान सिंह गंभीर रूप से घायल हुए, जिनका इलाज अलवर में चल रहा है। इसके अलावा, जितेंद्र सिंह, मीना कंवर, दशरथ सिंह, लक्ष्मीबाई, महावीर सिंह, सत्यवीर सिंह, भरत सिंह, जय सिंह, जगदीश सिंह, सीताराम, दीनदयाल, वीरू सिंह और रसाल कंवर सहित कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। सभी को पहले मालाखेड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर घायलों को अलवर रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष एक ही दादा की संतान हैं, लेकिन पानी की नली को लेकर रंजिश इतनी बढ़ गई कि परिवार के लोग ही एक-दूसरे के खून के प्यासे बन गए। भगवान सिंह के पुत्र भरत सिंह ने आरोप लगाया कि उनका बिजली कनेक्शन सरकार ने कर दिया था, जिसे लेकर दूसरे पक्ष के लोग पहले से नाराज थे। आज पानी के विवाद पर उन्होंने मिलकर हमला कर दिया और उनके पिता को गोली मार दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों का इलाज जारी है।
Updated on:
30 Jan 2025 10:08 pm
Published on:
30 Jan 2025 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
