झुंझुनू

Indian Railways : राजस्थान के इस जिले की जनता को लगेगा झटका, बंद होगी यह सुपरफास्ट ट्रेन !

पूर्व में यह गाड़ी जयपुर तक इलेक्ट्रिक इंजन और उससे आगे बीकानेर तक डीजल इंजन से संचालित होती थी, जो अब बीकानेर तक इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित हो रही है।

2 min read

Jhunjhunu News : चिड़ावा. रेलवे की ओर से प्रयागराज-बीकानेर ट्रेन के ट्रेक में बदलाव की कवायद की जा रही है। जिसका प्रस्ताव भी लिया जा चुका है। अगर प्रस्ताव मंजूर हो जाता है तो झुंझुनूं के लोगों को प्रयागराज-बीकानेर की सुविधा से वंचित होना पड़ सकता है। सूत्रों के अनुसार सप्ताह में तीन दिन सीकर-झुंझुनूं-लोहारू के बीच चलने वाली प्रयागराज-बीकानेर ट्रेन का संचालन सातों दिन सीकर-फतेहपुर-चूरू के बीच करने पर विचार किया जा रहा है। जिसके लिए उच्च स्तर पर प्रस्ताव बनाया गया है। प्रस्ताव की मंजूरी के बाद सीकर-झुंझुनूं-लोहारू रूट पर प्रयागराज-बीकानेर ट्रेन का संचालन बंद हो जाता है तो सैकड़ों यात्रियों को परेशानी होगी।

धार्मिक स्थल गोवर्धन, मथुरा, प्रागराज, कानपुर, आगरा समेत अन्य जगहों पर पहुंचने के लिए झुंझुनूं से सीधी ट्रेन मिलनी मुश्किल हो जाएगी। जानकारी के अनुसार प्रयागराज-बीकानेर ट्रेन का सप्ताह में सोमवार, गुरुवार और शनिवार को सीकर-झुंझुनूं-लोहारू रूट पर संचालन किया जाता है। ट्रेन तय वार को चिड़ावा रेलवे स्टेशन पर सुबह 11 बजे पहुंचती है। वहीं इसी दिन शाम को चार बजे चिड़ावा स्टेशन पर वापस आती है।

Rajasthan Latest News :एक मार्ग, एक नंबर पर संचालन
वर्तमान में गाड़ी नंबर 12403/ 12404, 20403/ 20404 प्रयागराज-बीकानेर-प्रयागराज सुपर फास्ट के रूप में चार दिन वाया चूरू, फतेहपुर और तीन दिन लोहारू होकर संचालित हो रही है। जिसके टर्मिनेटिंग व ऑरिजनेटिंग गत 28 अप्रेल से बीकानेर के स्थान पर लालगढ़ 30 जून तक किया गया है। पूर्व में यह गाड़ी जयपुर तक इलेक्ट्रिक इंजन और उससे आगे बीकानेर तक डीजल इंजन से संचालित होती थी, जो अब बीकानेर तक इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित हो रही है। प्रस्ताव दिया गया है कि गाड़ी के जयपुर में इंजन बदलाव के समय को बचाकर उसके समय में आंशिक परिवर्तन कर एक मार्ग एक नंबर करते हुए जैसलमेर तक विस्तार किया जा सकता है।

Rajasthan Samachar :इनका कहना है
प्रयागराज ट्रेन बंद होने से झुंझुनूं जिला धार्मिक स्थल मथुरा, आगरा, कानपुर, प्रयागराज से वंचित हो जाएगा। प्रयागराज ट्रेन का संचालन इसी रूट पर यथावत रखने की जरूरत है। अगर ट्रेन के रूट में बदलाव किया जाता है तो ज्ञापन देकर विरोध जताया जाएगा। -देवेंद्र वर्मा, अध्यक्ष, दैनिक रेल यात्री संघ, चिड़ावा

Published on:
20 May 2024 04:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर