झुंझुनू

झुंझुनूं में विधायक राजेंद्र भांबू सड़क हादसे में घायल, आंख के ऊपर आई चोट

झुंझुनूं शहर के रोड नंबर तीन पर सड़क हादसे में झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू घायल हो गए।

less than 1 minute read
May 12, 2025

झुंझुनूं। शहर के रोड नंबर तीन पर सड़क हादसे में झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू घायल हो गए। जानकारी के अनुसार सोमवार शाम छह बजे के करीब वे अपनी कार से रोड नंबर तीन से होते हुए गुढ़ा मोड़ की तरफ से अग्रसेन सर्किल के पास अपने कार्यालय जा रहे थे। गोलाई मोड़ के पास सामने से आ रही हरियाणा नंबर की कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी।

हादसे में विधायक भांबू की एक आंख के ऊपर चोट आई। हादसे के बाद अग्रसेन सर्किल के पास निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। विधायक की कार को टक्कर मारने वाली कार में कई युवक सवार थे। वहीं, विधायक भांबू के हादसे में घायल की सूचना पर कई जनप्रतिनिधि व अन्य लोग कुशलक्षेम पूछने के लिए उनके कार्यालय में पहुंचे।

बिना नम्बर के दौड़ रहे वाहन

झुंझुनूं शहर सहित जिले में अनेक वाहन बिना नम्बरों के दौड़ रहे हैं। कई वाहनों की प्लेट पर नम्बर की जगह जाति लिखी हुई है, लेकिन ऐसे लोग रसूखदार होने के कारण पुलिस भी इनके खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं कर रही। इसके अलावा अनेक बाइकों पर भी नम्बर की जगह नाम व जाति लिखी हुई है लेकिन इनके खिलाफ भी कार्रवाई नहीं की जा रही है।

Published on:
12 May 2025 08:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर