31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tiger Attack: मृतक रेंजर देवेंद्र सिंह के घर भावुक हुए वन मंत्री संजय शर्मा, बोले- चिंता मत कर ‘मां’, मैं हूं तेरे साथ

मंत्री संजय शर्मा ने रेंजर देवेंद्र के दोनों मासूम बच्चों को गोद में बिठाकर उन्हें दुलारा। इस दौरान जिला कलक्टर उत्सव कौशल मौजूद रहे।

2 min read
Google source verification
tiger attack

पत्रिका फोटो

वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा और डीग-कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेश सिंह सोमवार को राजस्थान के सवाईमाधोपुर के गांव नरायना कटता पहुंचे और रेंजर देवेंद्र सिंह के असामयिक निधन पर शोक संवेदना प्रकट की। परिजनों की चीख-पुकार के बीच देवेंद्र सिंह की व्याकुल मां को देखकर वन मंत्री संजय शर्मा की आंखें नम हो गईं।

लिपटकर रोई देवेंद्र की मां

मंत्री संजय शर्मा को देख देवेंद्र की मां उनसे लिपटकर रोने लगी। मंत्री ने भावुक होकर देवेंद्र की मां को ढांढस बनाते हुए कहा कि चिंता मत कर 'मां', मैं हूं तेरे साथ, तू चिंता मत कर। मंत्री संजय शर्मा ने देवेंद्र के दोनों मासूम बच्चों को गोद में बिठाकर उन्हें दुलारा। इस दौरान जिला कलक्टर उत्सव कौशल मौजूद रहे। वन मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस हादसे को लेकर काफी संवेदनशील है।

मिलेगी आर्थिक सहायता

मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार से परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी। विधायक डॉ. शैलेश सिंह ने कहा कि इस क्षतिपूर्ति को किसी भी तरह से पूरा नहीं किया जा सकता। रेंजर देवेंद्र ने बहुत ही कम उम्र में परिवार की जिम्मेदारी संभाल ली थी। मुख्यमंत्री भजनलाल ने उन्हें दूरभाष पर निर्देशित किया था कि वे परिवारजनों से मिलें।

रविवार को किया था हमला

उल्लेखनीय है कि सवाईमाधोपुर के रणथंभौर में रविवार को टाइगर ने डीग के गांव नरायना कटता निवासी रेंजर देवेंद्र चौधरी पर हमला कर दिया। हमले में देवेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। दुख के इस घड़ी में उनके परिवार को ढांढस बंधाने के लिए पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा और डीग-कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेश सिंह सोमवार दोपहर उनके गांव घर पहुंचे। वन मंत्री ने घटना को दर्दनाक बताया।

यह वीडियो भी देखें

परिजनों ने मंत्री से जाहिर की इच्छा

इस दौरान देवेंद्र के परिजनों ने मंत्री संजय शर्मा और विधायक डॉ. शैलेश सिंह से इच्छा जाहिर कर कहा कि कि देवेंद्र की पत्नी एमए बीएड है। देवेंद्र की पत्नी को वन विभाग के बजाय शिक्षा विभाग में नौकरी दी जाए। इस पर मंत्री संजय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री से बात कर शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर भक्तों की एंट्री बैन, टाइगर के हमले में रेंजर की मौत के बाद लिया फैसला

Story Loader