
राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में आराध्य त्रिनेण गणेश मंदिर मार्ग को अनिश्चिकालीन बंद कर दिया है। मुख्य वन संरक्षक अनूप के. आर ने रविवार देर रात सुरक्षा के मद्देनजर त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग को सोमवार से अनिश्चितकालीन बंद करने के आदेश जारी किए हैं। टाइगर रिजर्व के जोन नंबर तीन में जोगी महल नाका क्षेत्र के पास रविवार को टाइगर के हमले में रेंजर देवेंद्र चौधरी की मौत होने के बाद यह निर्णय लिया गया है।
रेंजर देवेंद्र सिंह जंगल क्षेत्र में छतरी के पास चल रहे रिनोवेशन के कार्य देख रहे थे। इस दौरान अचानक इन पर टाइगर ने हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई। टाइगर 20 मिनट तक शव के पास बैठा रहा। सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी जंगल में दौड़े और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी लेकर आए, जहां शव का पोस्टमार्टम करवाया।
रणथम्भौर टाइगर रिजर्व क्षेत्र के जोन नंबर एक से पांच के क्षेत्र में एक महीने के अंतराल में यह टाइगर के हमले की दूसरी घटना है। बता दें कि 16 अप्रेल को त्रिनेत्र गणेश मार्ग पर टाइगर के हमले में एक सात साल के मासूम की मौत हो गई थी। यह जोन नंबर एक का क्षेत्र था। अब फिर से यह घटना जोन नंबर तीन में वनकर्मी पर हमले के रूप में सामने आई है।
रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के पर्यटन जोन एक से लेकर पांच में वर्तमान में करीब 14 से 15 बाघ-बाघिनों का मूवमेंट है। पिछले दो माह से इस क्षेत्र में इनका मूवमेंट कुछ ज्यादा ही बढ़ा है। त्रिनेत्र गणेश मार्ग, अमरेश्वर, शेरपुर क्षेत्र में टाइगर मूवमेंट के मामले हर दिन सामने आ रहे हैं। घटना से कुछ घंटे पहले ही मिश्रदर्रा के पास बाघिन सुल्ताना का अपने बच्चे को मुंह में दबाकर गुफा में शिफ्ट करने का वीडियो भी सामने आया था। वहीं कुछ दिन पहले शेरपुर क्षेत्र सहित अमरेश्वर महादेव व होटल की दीवार के पास शावक के आने पर इसे ट्रेंकुलाइज कर जंगल क्षेत्र में छोड़ा गया था।
यह भी पढ़ें: Phed News: जांच की कछुआ चाल, इंजीनियरों की लॉबी जांच पर हावी, अब तक 16 आरोप पत्र ही पहुंचे
Published on:
12 May 2025 08:18 am
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
