6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर भक्तों की एंट्री बैन, टाइगर के हमले में रेंजर की मौत के बाद लिया फैसला

सवाई माधोपुर त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग को वन विभाग ने अनिश्चितकालीन बंद कर दिया है। रविवार को टाइगर के हमले में रेंजर की मौत के बाद लिया फैसला

2 min read
Google source verification
Ranthambore-National-Park

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में आराध्य त्रिनेण गणेश मंदिर मार्ग को अनिश्चिकालीन बंद कर दिया है। मुख्य वन संरक्षक अनूप के. आर ने रविवार देर रात सुरक्षा के मद्देनजर त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग को सोमवार से अनिश्चितकालीन बंद करने के आदेश जारी किए हैं। टाइगर रिजर्व के जोन नंबर तीन में जोगी महल नाका क्षेत्र के पास रविवार को टाइगर के हमले में रेंजर देवेंद्र चौधरी की मौत होने के बाद यह निर्णय लिया गया है।

रिनोवेशन वर्क देखने गए थे रेंजर

रेंजर देवेंद्र सिंह जंगल क्षेत्र में छतरी के पास चल रहे रिनोवेशन के कार्य देख रहे थे। इस दौरान अचानक इन पर टाइगर ने हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई। टाइगर 20 मिनट तक शव के पास बैठा रहा। सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी जंगल में दौड़े और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी लेकर आए, जहां शव का पोस्टमार्टम करवाया।

6 अप्रेल को बच्चे पर किया था हमला

रणथम्भौर टाइगर रिजर्व क्षेत्र के जोन नंबर एक से पांच के क्षेत्र में एक महीने के अंतराल में यह टाइगर के हमले की दूसरी घटना है। बता दें कि 16 अप्रेल को त्रिनेत्र गणेश मार्ग पर टाइगर के हमले में एक सात साल के मासूम की मौत हो गई थी। यह जोन नंबर एक का क्षेत्र था। अब फिर से यह घटना जोन नंबर तीन में वनकर्मी पर हमले के रूप में सामने आई है।

जोन एक से पांच में 14 से अधिक बाघ-बाघिन

रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के पर्यटन जोन एक से लेकर पांच में वर्तमान में करीब 14 से 15 बाघ-बाघिनों का मूवमेंट है। पिछले दो माह से इस क्षेत्र में इनका मूवमेंट कुछ ज्यादा ही बढ़ा है। त्रिनेत्र गणेश मार्ग, अमरेश्वर, शेरपुर क्षेत्र में टाइगर मूवमेंट के मामले हर दिन सामने आ रहे हैं। घटना से कुछ घंटे पहले ही मिश्रदर्रा के पास बाघिन सुल्ताना का अपने बच्चे को मुंह में दबाकर गुफा में शिफ्ट करने का वीडियो भी सामने आया था। वहीं कुछ दिन पहले शेरपुर क्षेत्र सहित अमरेश्वर महादेव व होटल की दीवार के पास शावक के आने पर इसे ट्रेंकुलाइज कर जंगल क्षेत्र में छोड़ा गया था।

यह भी पढ़ें: Phed News: जांच की कछुआ चाल, इंजीनियरों की लॉबी जांच पर हावी, अब तक 16 आरोप पत्र ही पहुंचे


बड़ी खबरें

View All

सवाई माधोपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग