झुंझुनू

Rajasthan Budget 2025: यमुना के पानी के लिए बजट में घोषणा की उम्मीद, झुंझुनूं को मिलेगी कई बड़ी सौगात

Rajasthan Budget 2025: वित्त मंत्री दीया कुमारी आज राजस्थान की भजनलाल सरकार का दूसरा बजट पेश करेगी। इस बजट से झुंझुनूं जिलेवासियों को काफी उम्मीदें हैं।

2 min read
Feb 19, 2025

Rajasthan Budget 2025: झुंझुनूं। वित्त मंत्री दीया कुमारी आज राजस्थान की भजनलाल सरकार का दूसरा बजट पेश करेगी। इस बजट से झुंझुनूं जिलेवासियों को काफी उम्मीदें हैं। खेल विवि, लोहार्गल धाम का विकास, चिड़ावा से झुंझुनूं के बीच ट्रोमा सेंटर, झुंझुनूं शहर में ड्रेनेज, यमुना का पानी धरातल पर लाने के रुपए तथा कुंभाराम लिफ्ट परियोजना का पानी पूरे जिले में मिले तो जनता को राहत मिले।

जिले में यमुना का पानी लाने के लिए कई बार एमओयू हो चुके। एक बार तो शिलान्यास भी हो चुका। लेकिन हकीकत में धरातल पर पानी नहीं आ रहा। चुनाव में जरूर घोषणा होती है, इसके बाद धरातल पर कार्य नहीं हो रहा। इस बजट से जिलेवासियों को उम्मीद है कि यमुना के पानी के लिए बजट मिले।

कुंभाराम लिफ्ट योजना का पूरा पानी मिले

जिले की लाइफ लाइन अभी कुंभाराम लिफ्ट योजना है। इसके लिए सबसे ज्यादा बजट की जरूरत है। धरती का पानी पाताल में जा रहा है। पीने के लिए भी पानी की कमी हो रही है। कुंभाराम लिफ्ट योजना का विस्तार किया जाए तो लोगों के हलक तर हो सकते हैं।

रेलवे फाटक पर लगता जाम

शहर में पुलिस लाइन फाटक, रीको फाटक, बाकरा फाटक व गुढ़ा मोड़ पर ट्रेन चलने से हर दिन जाम जैसे हालात हो रहे हैं। चारों जगह ओवरब्रिज या अंडरब्रिज बन जाएं तो हजारों वाहन चालकों को फायदा होगा। ट्रेन आते ही फाटक बंद हो जाते हैं। सवारियां वहीं अटक जाती है। जबकि चूरू व सीकर में रेलवे फाटक पर दिन-रात काम चल रहा है।

चनाना को उप तहसील का दर्जा देने की मांग

इसके अलावा खेल विवि कागजों से बाहर नहीं आ रहा। चनाना को उप तहसील का दर्जा देने की मांग लगातार उठ रही है। झुंझुनूं जिले में हर दिन सड़क हादसों में जान जा रही है, लेकिन झुंझुनूं व चिड़ावा के बीच उच्च श्रेणी का ट्रोमा सेंटर नहीं होने के कारण घायलों को समय पर उपचार नहीं मिलता। इसके लिए बजट मिले तो हर साल कइयों की जान बच सकती है। चनाना में उप तहसील, चिड़ावा में बिजली निगम का अधिशासी अभियंता कार्यालय,पिलानी में सरकारी कॉलेज, मलसीसर में नगर पालिका सहित अनेक मुद्दे ऐसे हैं, जिनसे यहां की जनता बजट की उम्मीद लगाए हुए है।


यह भी पढ़ें

पिछली बार की घोषणा अधूरी

पिछली बार वित्त मंत्री ने घोषणा की थी कि बरखंडी में रोपवे बनाया जाएगा। लेकिन अभी तक काम ही शुरू नहीं हुआ। झुंझुनूं शहर में रिंग रोड नहीं बना। पिछली बार कहा था कि कुभाराम लिट योजना का पानी पूरे जिले को मिलेगा, इसके लिए सात हजार 582 करोड़ रुपए के बजट दिया जाएगा।

इस योजना की हालत ऐसी है मलसीसर के रिजर्ववायर में पानी घटता जा रहा है। पानी नियमित नहीं मिल रहा। लोगों को टैंकर डलवाने पड़ रहे हैं। एक जिला एक खेल में हर साल पूरे राज्य में सौ करोड रुपए खर्च करने की घोषणा की गई थी। इसके तहत झुंझुनूं में बास्केटबॉल एकेडमी बननी थी, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हुआ। अनेक सड़कें भी नहीं बनी।

Also Read
View All

अगली खबर