7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान के इस जिले को बजट में मिल सकती है कई बड़ी सौगातें

Rajasthan Budget 2025: विधानसभा में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी आज राज्य का बजट पेश करेंगी। इसमें दौसा जिले के लोगों को सौगातें मिलने की उम्मीद है।

3 min read
Google source verification

दौसा

image

Anil Prajapat

Feb 19, 2025

दौसा। विधानसभा में वित्तमंत्री के रूप में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी आज राज्य का बजट पेश करेंगी। इसमें दौसा जिले के लोगों को सौगातें मिलने की उम्मीद है। दौसा जिले से पांच में से चार विधायक भाजपा के हैं तथा बजट निदेशक बृजेश कुमार शर्मा भी दौसा के सागर मोहल्ला निवासी हैं। ऐसे में सरकार के पूर्ण बजट से जिलेवासियों को विकास की बड़ी उम्मीदें हैं।

जिले में पानी, उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कें, बिजली सहित कई मूलभूत जरूरतें हैं, जो अभी तक लोगों को पर्याप्त नहीं मिल रही। दौसा जिले में पेयजल का सबसे बड़ा मुद्दा है। उम्मीद है कि लंबित पेयजल परियोजनाओं के लिए धनराशि आवंटित की जाए। वहीं दौसा में पेयजल समस्या से तुरंत निदान के लिए भी घोषणा की आवश्यकता है, ताकि पानी के लिए मच रही त्राहि-त्राहि पर कुछ नियंत्रण हो सके। इसके अलावा दौसा जिले में सडक़ों के चौड़ाईकरण व सुदृढ़ीकरण की जरूरत है।

दौसा जिला मुख्यालय पर सफाई व्यवस्था भी बड़ी समस्या बन चुकी है। सीवर लाइन के लिए गत बजट में 50 करोड़ दिए थे, अब और बजट मिलने की उम्मीद है। जिले में कोई बड़ा सरकारी शिक्षण संस्थान नहीं है, जहां प्रोफेशनल शिक्षा मिलती हो। कृषि विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग या अन्य कोई तकनीकी शिक्षा के लिए कॉलेज की जरूरत भी है। कई कस्बों के कॉलेजों में विषय व संकाय बढ़ाने की मांग की जा रही है। ग्रामीण इलाकों में नए अस्पतालों की दरकार है।

जिले की प्रमुख उम्मीदें

1. औद्योगिक कॉरिडोर व नए रीको क्षेत्र
2. जयपुर से दौसा तक सिटी बस सेवा
3. दौसा तक मेट्रो का विस्तार
4. ईसरदा योजना पूरी होने तक पेयजल समस्या के वैकल्पिक समाधान के लिए बजट
5. ईआरसीपी से जिले के वंचित बांधों को जोडऩा
6. सिकंदरा-मानपुर के सेंड स्टोन व्यापार को बढ़ावा देने के लिए स्टोन पार्क को अमलीजामा पहनाया जाए।
7. सिलिकोसिस बीमारी की रोकथाम, उपचार एवं समय पर मुआवजा देने के लिए कारगर कदम उठाए जाएं।
8. बांदीकुई में कृषि या पॉलिटेक्निक कॉलेज
9. नई नगरपालिका व पुरानी का दर्जा बढ़े तथा अग्निशमन कार्यालय
10. जिले में नए मेगा हाइवे व सड़कें
11. जिले में नए थानों व पुलिस अधिकारी कार्यालयों की आवश्यकता
12. नए महिला चिकित्सालय व ट्रोमा अस्पताल

घोषणा के बाद भी पूरा नहीं हुआ स्टोन पार्क का सपना

सिकराय विधानसभा क्षेत्र की सबसे बड़ी मांग स्टोन पार्क का सपना अभी अधूरा है। गत बजट में घोषणाएं तो हुई, लेकिन अभी तक उसे अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है। सिलिकोसिस उपचार के लिए अस्पताल की भी दरकार है। मानपुर में महिला कॉलेज, बहरावंडा में उपखंड कार्यालय, सिकराय में कृषि मंडी, सिकंदरा में नगरपालिका का दर्जा, सिकराय में अग्निशमन कार्यालय, पार्क व खेल स्टेडियम सहित अन्य जनसुविधाओं की दरकार है। विधायक विक्रम बंशीवाल ने मांगों को सरकार के समक्ष रखा है तथा कई घोषणाओं की आस है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के नए जिलों और कर्मचारियों की भरेगी झोली, इंफ्रास्ट्रक्चर विकास फंड के साथ ये घोषणाएं संभव

महुवा को जिला बनाने की मांग, विधायक कर रहे प्रयास

महुवा कस्बेवासियों को एक बार फिर राज्य बजट में महुवा को जिला बनने की उम्मीद जाग उठी है। इसके लिए महुवा विधायक राजेंद्र मीणा महुवा को जिला बनाने तक साफे से स्वागत नहीं करवाने की शपथ ले चुके हैं। विधायक ने बताया कि महुवा कस्बे को बजट में अनेक उमीद है। महुवा जिला अस्पताल को डेढ़ सौ बेड से ढाई सौ बेड में क्रमोन्नति, बैजूपाडा को उपखंड मुयालय का दर्जा, मंडावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उप जिला अस्पताल, महुवा कॉलेज को यूजी से पीजी में क्रमोन्नत और लगभग 165 करोड़ की सड़क, महुवा के बंद पड़े मिडवे में सर्किट हाउस, पीपलखेड़ा में देवनारायण आवासीय बालिका महाविद्यालय, महुवा जिला अस्पताल में ब्लड बैंक की स्वीकृति, समलेटी मोहनपुर, टुड़ियाना में 33/11जीएसएस, गगवाना, हिंगोटा में महाविद्यालय खोलने, महुवा में सप्ताह में एक दिन आरए कैंप कोर्ट खोलने की मांग की है। इसके अलावा उन्होंने महुवा को लेकर अन्य मांगों से भी मुख्यमंत्री एवं संबंधित विभागीय मंत्रियों को अवगत करवाया है।

महुवा नगरपालिका को नगर परिषद में क्रमोन्नत करने, समलेटी रीको एरिया की 125 बीघा जमीन को औद्योगिक हब के रूप में विकसित करने, महुवा- मंडावर नगर पालिका में दो-दो दमकल स्वीकृत करने, महुवा में किले वाली देवी के पार्क के जीर्णोद्धार के लिए 50 करोड़ की राशि स्वीकृत करने, महुवा में सीवरेज लाइन की स्वीकृति के लिए राशि स्वीकृत करने की भी मांग की है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान का बजट आज, ऊर्जा, ग्रामीण विकास सहित कई क्षेत्रों को मिलेंगी सौगातें

भजनलाल सरकार के दूसरे बजट से लालसोट क्षेत्र के लोगों को बड़ी उम्मीदें

विधानसभा में बुधवार को पेश होने जा रहे प्रदेश में भजनलाल शर्मा सरकार के दूसरे बजट से लालसोट क्षेत्र के लोगों को बड़ी उम्मीदें हैं। पत्रिका सूत्रों के अनुसार स्थानीय विधायक रामबिलास मीना ने मुख्यमंत्री के समक्ष कई बड़े विकास कार्यों की डिमांड रखी है। इसमें आशा है कि बजट में लालसोट विधानसभा क्षेत्र को कई बड़ी सौगातें मिल सकती है।

इस बार बजट में लालसोट कृषि महाविद्यालय को विश्वविद्यालय में क्रमोन्नत करने, लालसोट- कोटा मेगा हाईवे को लालसोट-गंगापुर हाईवे से जोडऩे के लिए बायपास निर्माण, जमात मंडी में वुड पार्क, लालसोट- बस्सी रोड का चौड़ाईकरण व सुदृढीकरण, कोथून रोड क्षेत्र में किसी गांव में सीएचसी हॉस्पिटल, किसी ग्राम पंचायत मुयालय को तहसील या पंचायत समिति का दर्जा देने समेत कई सौगात मिलने की उम्मीदें हैं।


यह भी पढ़ें

जयपुर को 2 एलिवेटेड रोड और 150 सिटी बसें मिलने की संभावना, हो सकती हैं ये बड़ी घोषणाएं