Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजट 2025: स्मार्ट सिटी योजना में शामिल हो सकता है राजस्थान का यह शहर, मिलेगी और भी कई बड़ी सौगातें

खैरथल-तिजारा व कोटपूतली-बहरोड़ जिलों का ढांचा मजबूत होगा। ऐसे में सरकारी कार्यालयों की स्थापना से लेकर अन्य प्रोजेक्ट के लिए 200 करोड़ रुपए तक मंजूर हो सकते हैं।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Anil Prajapat

Feb 19, 2025

alwar

अलवर। प्रदेश सरकार बुधवार को बजट जारी कर रही है। इसमें अलवर जिले में भी कई प्रोजेक्ट के मंजूर होने की संभावना है। करीब 125 करोड़ रुपए खजाने में आ सकते हैं।

खैरथल-तिजारा व कोटपूतली-बहरोड़ जिलों का ढांचा मजबूत होगा। ऐसे में सरकारी कार्यालयों की स्थापना से लेकर अन्य प्रोजेक्ट के लिए 200 करोड़ रुपए तक मंजूर हो सकते हैं।

हनुमान सर्किल पर बस स्टैंड बनना प्रस्तावित

अलवर में नया बस स्टैंड हनुमान सर्किल के पास प्रस्तावित है। इसे बजट में शामिल करने का प्रस्ताव यूआईटी ने भेजा है। इसके लिए करीब 10 करोड़ रुपए तक मंजूर हो सकते हैं।

स्मार्ट सिटी योजना में आ सकता है अलवर

यूआईटी की कॉलोनी शालीमार नगर, विज्ञान नगर, अंबेडकर नगर आदि में पानी की आपूर्ति के लिए बजट की मांग की गई है। उम्मीद है कि 10 करोड़ रुपए तक यूआईटी को इस कार्य के लिए भी मिल सकते हैं। इसके अलावा अलवर को स्मार्ट सिटी योजना से भी जोड़ा जा सकता है। राजगढ़ में बनने वाले केंद्रीय विद्यालय के लिए भी राज्यांश की घोषणा हो सकती है।

खेरली में बालक छात्रावास का पुनर्निमाण

सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग ने खेरली में अंबेडकर बालक छात्रावास के पुनर्निमाण के लिए बजट की मांग की है। विभाग के उपनिदेशक लक्ष्मण सिंह ने बताया कि पिछले बजट में रैणी के लिए बजट की स्वीकृति मिली थी। इसके लिए एनआईटी जारी हो चुकी है। इस बार खेरली छात्रावास के लिए बजट मांगा है यह जीर्णशीर्ण हालत में हैं।

रामगढ़ में स्टेडियम

अल्पसंख्यक विभाग ने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत भेजे गए प्रस्तावों की स्वीकृति व बजट के लिए लिखा गया है। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी सीमा कुमारी ने बताया कि पूर्व में रामगढ़ में स्टेडियम निर्माण व स्कूलों में आईसीटी लैब, सीएचसी में एमसीएच विंग के लिए की स्वीकृति व बजट के लिए लिखा गया है।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के इस जिले को बजट में मिल सकती है कई बड़ी सौगातें

बजट से उम्मीद

-पीडब्ल्यूडी को विधानसभावार 5 से 6 करोड़ रुपए मिलने की संभावना है। ऐसे में पुराने अलवर के मुताबिक 11 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 55 करोड़ तक पीडब्ल्यूडी के खजाने में आ सकता है। इस कार्य सड़कों व कस्बों का विकास हो सकता है।
-नगर निगम को भी वार्डों की सड़कों के लिए 20 करोड़ रुपए तक मिलने की संभावना है। पिछले साल भी बजट मिला था।
-जिला परिषद को राज्य वित्त आयोग के तहत हर बार की तरह 15 करोड़ रुपए तक मिलने के आसार हैं।
-श्री अन्नपूर्णा रसोई के लिए भी बजट मिलेगा।
-चिड़ियाघर कटीघाटी में बनेगा। ऐसे में इसके लिए भी 25 करोड़ रुपए मिलने की संभावना है।
-विज्ञान पार्क के निर्माण के लिए भी राशि आवंटित हो सकती है।


यह भी पढ़ें

राजस्थान के नए जिलों और कर्मचारियों की भरेगी झोली, इंफ्रास्ट्रक्चर विकास फंड के साथ ये घोषणाएं संभव

यह भी पढ़ें

जयपुर को 2 एलिवेटेड रोड और 150 सिटी बसें मिलने की संभावना, हो सकती हैं ये बड़ी घोषणाएं