झुंझुनू

झुंझुनूं कलक्टर के सामने शहीद पति का शौर्य-सम्मान मोमेंटो रखकर वीरांगना ने दे दी आत्मदाह की चेतावनी, जानें क्या है पूरा मामला

Rajasthan News: ओम कंवर ने कहा कि मैं पिछले आठ महीनों से न्याय के लिए भटक रहीं हूं। इसके बावजूद पुलिस और प्रशासन ने शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया। उन लोगों से मुझे जान का खतरा भी है।

2 min read
Jul 30, 2025
वीरांगना ओम कंवर (फोटो:पत्रिका)

Widow Of Martyr Gave Suicide Warning: झुंझुनूं जिले के चिंचडौली गांव निवासी शहीद की वीरांगना ओम कंवर ने मंगलवार को कलक्टर के सामने पति को मिले शौर्य-सम्मान का मोमेंटो रखकर सात दिन में न्याय नहीं मिलने पर खेत में आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। ओम कंवर दोपहर करीब दो बजे कलक्ट्रेट पहुंचीं।

उन्होंने कलक्टर को ज्ञापन दिया, जिसमें बताया कि 19 जुलाई, 2025 को पडौसी विकेंद्र सिंह, आनंद सिंह, राजू कंवर और सुरज्ञान सिंह ने जबरन उनके खेत पर कब्जा करने की कोशिश की। विरोध करने पर उनका मुंह दबाकर खेत से बाहर निकाल दिया। ओम कंवर के पति नायक सुरेंद्र सिंह 1988 में श्रीलंका में शहीद हुए थे। उन्होंने कहा कि बगड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस ने उनकी चोटों को मामूली बताकर कार्रवाई करने से मना कर दिया।

ये भी पढ़ें

Dholpur: 3 बहनों से पूछ रहा भाई ‘कब आएंगे मम्मी-पापा…?’, दवा लेने गए थे पति-पत्नी फिर आ गई मौत की खबर

आठ माह से भटक रही हूं

ओम कंवर ने कहा कि मैं पिछले आठ महीनों से न्याय के लिए भटक रहीं हूं। इसके बावजूद पुलिस और प्रशासन ने शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया। उन लोगों से मुझे जान का खतरा भी है। वे हमारी जमीन पर जबरन निर्माण कर रहे हैं, जबकि इस जमीन पर कोर्ट का स्टे है। मेरे घर की खिड़कियां और दरवाजे तक उखाड़ दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि वे लोग मुझसे कह रहे हैं कि जमीन हमारे नाम कर दो, नहीं तो ऐसे ही मारते रहेंगे। वीरांगना का आरोप है कि घटना के दो दिन बाद आरोपियों ने उनके जेठ के बेटे विक्रम सिंह के खिलाफ गलत मामला दर्ज करा दिया ताकि उन्हें और उनके परिवार को फंसाया जा सके। एक बेटा है जो सेना में हवलदार के पद पर जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में तैनात है।

दोनों मामले दर्ज

दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज है और जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

-चन्द्रभान चौधरी, थानाधिकारी बगड़

दो मामले दर्ज हुए हैं। मैंने एसपी से बात कर ली है। दोनों पक्षों ने मामले दर्ज करवाए हैं। पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जाएगी।

-अरुण गर्ग, जिला कलक्टर

ये भी पढ़ें

Yojana: सरकार इन शादीशुदा दंपतियों को देगी 5 लाख रुपए, शादी के 6 महीने के अंदर ही करना होगा ऑनलाइन अप्लाई

Updated on:
30 Jul 2025 01:50 pm
Published on:
30 Jul 2025 01:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर