Rajasthan Crime: पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसे शादी का करने का झूठा झांसा देकर उस के साथ 22 जून से 8 जुलाई तक बलात्कार करता रहा।
Rajasthan Crime: पिलानी। राजस्थान पुलिस ने एक युवती को शादी करने का झूठा झांसा देकर बलात्कार करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी कोटपूतली-बहरोड़ जिले के हरसौड़ा क्षेत्र के गांव राठौड़ा बास निवासी नरेन्द्र सिंह राठौड़ है। थानाधिकारी ने बताया कि पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह कोचिंग से आ रही थी।
इसी समय कस्बे के बस स्टैण्ड पर पहुंची तो नरेन्द्र सिंह राठौड़ उसके पास आया तथा उसे बहला फुसलाकर अपने साथ गुरुग्राम ले गया।
पीड़ित यवती ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि आरोपी नरेन्द्र ने उसे शादी का झूठा झांसा देकर 22 जून से 8 जुलाई तक बलात्कार किया।
इस दौरान आरोपी ने पीड़िता से जबरन उसकी सोने की बालियां भी ले लीं, जिनकी कीमत करीब बीस हज़ार रुपए आंकी गई है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने इन बालियों को मात्र साढ़े 4500 रुपए में बेच दिया।