Road Accident in Jhunjhunu: घटना की सूचना पर मलसीसर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निजी वाहन व एम्बुलेंस की मदद से झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल के लिए रवाना किया।
Jhunjhunu Road Accident: राजस्थान के झुंझुनूं के मलसीसर थाना क्षेत्र के गांव रामपुरा के नजदीक झुंझुनूं सादुलपुर सड़क मार्ग पर दो बोलेरो की आमने-सामने हुई भिड़ंत में तीन की मौत हो गई। हादसे में करीब 9 लोग घायल हो गए। घायलों को राजकीय भगवान दास खेतान अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यहां पर घायलों का इलाज जारी है। हादसे में दोनों बोलेरो गाड़ियां चकनाचूर हो गईं। घटना की सूचना पर झुंझुनूं की मलसीसर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचीं और घायलों को निजी वाहन व एम्बुलेंस की मदद से झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल के लिए रवाना किया। बीडीके अस्पताल में भर्ती घायलों में कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
वहीं खरखड़ा-नानू वाली बावड़ी सड़क मार्ग पर एक मोटरसाइकिल के सामने गोवंश के आ जाने से हुए हादसे में एक की मौत हो गई। खेतड़ी नगर थाने के एएसआई रमेश शर्मा ने बताया कि थाने में गोठड़ा निवासी अभिषेक ने रिपोर्ट दी की वह तथा उसके भाई मनीष की बडाऊ में मनिहारी की दुकान है। वह मोटरसाइकिल द्वारा दुकान से वापस घर जा रहे थे। रास्ते में खरखड़ा गोशाला के पास अचानक मोटरसाइकिल के सामने एक सांड आ गया।
यह वीडियो भी देखें
ऐसे में टक्कर के बाद मोटरसाइकिल फिसलने से हादसा हो गया तथा उसके भाई मनीष (32) पुत्र अमीलाल के गंभीर चोट लगी। उसे खेतड़ी के राजकीय अजीत उप जिला अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को राजकीय अजीत उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। शनिवार को राजकीय अजीत उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया।