Bank Job Vacancy: इंडियन ओवरसीज बैंक की ओर से लोकल बैंक ऑफिसर के पदों पर कुछ समय पहले भर्ती निकाली गई थी। यहां देखें डिटेल्स-
Bank Job Vacancy: इंडियन ओवरसीज बैंक की ओर से लोकल बैंक ऑफिसर के पदों पर कुछ समय पहले भर्ती निकाली गई थी, जिसके लिए 12 मई से आवेदन किए जा रहे हैं। इस पद के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट www.iob.in पर जाएं।
इस भर्ती के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई 2025 है। इस भर्ती के तहत लोकल बैंक ऑफिसर के 400 पदों पर भर्ती की जाएगी। हालांकि, बैंक आवश्यकता अनुसार सीटों की संख्या घटा और बढ़ा सकता है। पंजाब के लिए 21 पद, गुजरात 30, महाराष्ट्र 45, ओडिशा 10, तमिलनाडु के लिए 260 और पश्चिम बंगाल के लिए 34 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार की उम्र 20 साल से कम और 30 साल से ज्यादा नहीं होना चाहिए (1 मई 2025 के आधार पर)। वहीं, रिजर्व कैटेगरी को आयुसीमा में छूट दी गई है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इस पद के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कैंडिडेट्स के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।