CISF Recruitment: CISF ने असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए 4 दिसंबर 2024 से आवेदन किए जा रहे हैं।
CISF Recruitment: अगर आप भी सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में नौकरी पाना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। CISF ने असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए 4 दिसंबर 2024 से आवेदन किए जा रहे हैं। आवेदन करने के लिए संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
CISF की इस भर्ती के लिए 4 दिसंबर से आवेदन लिए जा रहे हैं। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 दिसंबर 2024 है। इस तारीख से पहले आवेदन कर लें। ऑनलाइन आवेदन करने के साथ ही फॉर्म की हार्ड कॉपी डायरेक्टर जनरल, सेंट्रस इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स, 13, सीजीओ कॉम्प्लैक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली-110003 के पते पर भी भेजनी होगी। आवेदक की अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी गई है।
इस भर्ती के माध्यम से कुल 31 पद भरे जाएंगे। इनमें से 25 पद अनारक्षित वर्ग के कैडिंडेट्स के लिए रिजर्व हैं। वहीं एसटी के लिए दो पद और एससी के लिए 4 पद।
नोटिस में दी जानकारी के अनुसार, इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 9 मार्च 2025 को होगी। ध्यान रहे कि ये संभावित तारीख है। परीक्षा की तारीख में बदलाव हो सकता है।
सीआईएसएफ की इस भर्ती (CISF Recruitment) के लिए अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना आवश्यक है।