8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौन हैं Rajasthan के ये IAS कपल, थप्पड़ कांड के बाद आए चर्चा में, पति-पत्नी में से कौन है ज्यादा पढ़ा लिखा

IAS Couple Success Story: कौन हैं राजस्थान के चर्चित IAS कपल सौम्या झा और अक्षय गोदारा। एक ने की है MBBS की पढ़ाई तो दूसरे ने IIT Bombay से किया है बीटेक। जानिए, इनकी सक्सेस स्टोरी

2 min read
Google source verification
IAS Couple Success Story

IAS Couple Success Story: राजस्थान उपचुनाव के दौरान टोंक जिले में एसडीएम के साथ हुए थप्पड़ कांड के बाद इस जिले की डीएम आईएएस सौम्या झा (IAS Saumya Jha) चर्चा में आ गई हैं। पिछले साल सौम्या झा के पति आईएएस अक्षय गोदारा (IAS Akshay Godara) भी चर्चा में आए थे। आइए, जानते हैं कौन हैं ये IAS कपल।

बिहार की रहने वाली हैं सौम्या झा (IAS Saumya Jha) 

सौम्या झा मूल रूप से बिहार से हैं। लेकिन उनका रहना विभिन्न शहरों में हुआ, जिसमें से एक मध्य प्रदेश और दिल्ली भी है। 2017 में उन्होंने अपने पहले प्रयास में UPSC CSE परीक्षा पास की थी। AIR 58वीं के साथ वे हिमाचल प्रदेश कैडर से आईएएस बनीं। लेकिन दो साल बाद अक्षय गोदारा से शादी के कारण उन्होंने अपना कैडर बदलकर राजस्थान करा लिया। 

यह भी पढ़ें- जेईई मेन 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आज, इस लिंक की मदद से करें अप्लाई

सिविल सेवा में आने से पहले MBBS की कर रही थीं पढ़ाई 

सौम्या झा सिविल सेवा में आने से पहले मेडिकल की पढ़ाई कर रही थीं। उनके LinkedIn प्रोफाइल की में दी जानकारी के अनुसार, उन्होंने Maulana Azad Medical College से MBBS की डिग्री हासिल की है।

सौम्या के पति अक्षय गोदारा ने कंप्यूटर साइंस से किया है बीटेक (IAS Akshay Godara) 

सौम्या झा के पति अक्षय गोदारा भी IAS अधिकारी हैं। वे राजस्थान के पाली जिले के भाखरीवाला गांव के रहने वाले हैं। अक्षय की शुरुआती पढ़ाई लिखाई जोधपुर से हुई। इसके बाद उनका चयन आईआईटी बॉम्बेके लिए हो गया। अक्षय गोदारा ने IIT Bombay से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है। बीटेक के बाद उन्होंने संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी शुरू कर दी। अक्षय गोदारा ने अपने पहले प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी। लेकिन उनका रैंक 603वीं थी, जिस वजह से उन्हें IPS सेवा मिली। लेकिन अक्षय ने एक बार फिर UPSC परीक्षा दी और इस बार यानी कि 2017 में AIR 40वीं रैंक के साथ सफलता हासिल कर ली।


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग