जॉब्स

UGC NET हो गया है क्लियर तो यहां करें आवेदन, इस बड़ी यूनिवर्सिटी ने निकाली भर्ती

Delhi University Recruitment For Assistant Professor: दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकली है। इस संबंध में कॉलेज ने नोटिस जारी किया है।

2 min read

Delhi University Recruitment For Assistant Professor: अगर आप भी प्रोफेसर बनने की राह देख रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकली है। इस संबंध में कॉलेज ने नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस के मुताबिक, कुल 12 विषयों के लिए भर्ती की जाएगी। आर्यभट्ट कॉलेज की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक व योग्य आवेदक कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट aryabhattacollege.ac.in पर जाकर आवेदन करें।

आवेदन प्रक्रिया 7 दिसंबर से शुरू है (Delhi University Recruitment Last Date)

असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor Recruitment) की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 दिसंबर 2024 है। ऐसे में आपके पास काफी कम वक्त बचा है। 

वैकेंसी डिटेल्स (Delhi University Recruitment Vacancy Details)

इस भर्ती के तहत कुल 28 पद भरे जाएंगे। विषयवार पदों की संख्या- 

  • बिजनेस इकोनॉमिक्स, इतिहास, मैनेजमेंट स्टडीज में 5-5 पदों पर वैकेंसी
  • पॉलिटिकल साइंस विषय के लिए 4 पद
  • अंग्रेजी विषय के लिए 2 पद
  • कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, एनवायरमेंटल स्टडीज, हिंदी, मैथमेटिक्स, म्यूजिक, साइकोलॉजी विषय के लिए एक पद

शैक्षणिक योग्यता देखें 

दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) की इस भर्ती के लिए केवल वो कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं, जिनके पास मास्टर्स की कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ डिग्री हो। इसके अलावा यूजीसी नेट या CSIR नेट क्वालिफाई हों। वहीं आयु सीमा संबंधित बाध्यता के लिए आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें।

दिल्ली यूनिवर्सिटी भर्ती के लिए आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए सामान्य/ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 500 रुपये देने होंगे। वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी और महिला कैंडिडेट्स के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। केवल आपके शैक्षणिक योग्यता और इंटरव्यू के आधार पर सेलेक्शन होगा। असिस्‍टेंट प्रोफेसर के पद पर वेतन सातवें वेतन आयोग के पे लेवल 10 के आधार पर मिलेगा, जो 56100 से शुरू होकर दो लाख तक होगा। 

Also Read
View All

अगली खबर