
Success Story Of Telangana Girl: तेलंगाना के दम्मापेटा गांव की भोगी सम्मक्का ने अपनी मेहनत और हिम्मत से न केवल अपने लिए एक मुकाम हासिल किया है बल्कि लाखों लोगों के लिए मिसाल पेश की है। भोगी सम्मक्का ने एक साथ तीन-तीन सरकारी परीक्षा (3 Govt Exams) में सफलता हासिल की है। अब आप सोच रहे होंगे कि ये कौन सी बड़ी बात है। जी हां, ये कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन ये बड़ी बात तब बन जाती है जब संसाधन की कमी के बीच ऐसी तरक्की हासिल की जाए। भोगी ने गांव में रहते हुए बिना किसी कोचिंग के ये सफलता हासिल की।
भोगी सम्मक्का तेलंगाना की रहने वाली हैं। उन्होंने तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TGPSC) की परीक्षा पास करके लेक्चरर का पद हासिल किया। साथ ही तेलंगाना पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पास की और टीजीपीएससी ग्रुप IV में भी सफल होकर जूनियर असिस्टेंट के रूप में चयनित हुईं। भोगी की मां भोगी रमना है और वे एक आंगनवाड़ी शिक्षिका हैं। वहीं भोगी के पिता का नाम भोगी सत्यम है और वे सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उन्हें घर की स्थिति को देखते हुए अपनी जिम्मेदारियों का एहसास हुआ। माता-पिता से उन्हें सीख भी मिली और साहस भी।
भोगी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा अपने गांव के स्कूल से पूरी की। इसके बाद अंग्रेजी विषय से उस्मानिया विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया। वे अपने गांव की पहली लड़की बन गई हैं, जिन्होंने एक साथ इतनी सफलताएं हासिल की हैं। लेकिन भोगी की लालसा तो देखिए, वे आगे UPSC CSE परीक्षा में भी अपनी किस्मत आजमाना चाहती हैं।
यह भी पढ़ें- पेपर लीक के कारण एक और परीक्षा रद्द
तेलंगाना की इस लड़की ने बिना किसी कोचिंग के घर से ही तैयारी की है। भोगी ने मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तैयारी के लिए कोचिंग जरूरी नहीं है बल्कि इसके लिए आत्मविश्वास और सही दिशा में की गई मेहनत ही काफी है।
भोगी सम्मक्का की सफलता की कहानी उन तमाम लड़कियों के लिए प्रेरणा है, जो अपने सफलता पाने के लिए अपने हालात से लड़ना चाहती हैं। भोगी सम्मक्का ने सीमित संसाधन के बावजूद अपने सपनों को हासिल कर लिया। अब उनका आखिरी सपना है UPSC क्रैक करके IAS बनना।
Updated on:
03 Dec 2024 05:10 pm
Published on:
03 Dec 2024 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
