7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Success Story: अरे वाह! गांव की लड़की ने रचा इतिहास, एक साथ तीन सरकारी परीक्षा में हासिल की सफलता

Success Story Of Telangana Girl: तेलंगाना के दम्मापेटा गांव की भोगी सम्मक्का ने एक साथ तीन सरकारी परीक्षा में सफलता हासिल की है। इसके बाद वे UPSC परीक्षा देना चाहती हैं।

2 min read
Google source verification
Success Story Of Telangana Girl

Success Story Of Telangana Girl: तेलंगाना के दम्मापेटा गांव की भोगी सम्मक्का ने अपनी मेहनत और हिम्मत से न केवल अपने लिए एक मुकाम हासिल किया है बल्कि लाखों लोगों के लिए मिसाल पेश की है। भोगी सम्मक्का ने एक साथ तीन-तीन सरकारी परीक्षा (3 Govt Exams) में सफलता हासिल की है। अब आप सोच रहे होंगे कि ये कौन सी बड़ी बात है। जी हां, ये कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन ये बड़ी बात तब बन जाती है जब संसाधन की कमी के बीच ऐसी तरक्की हासिल की जाए। भोगी ने गांव में रहते हुए बिना किसी कोचिंग के ये सफलता हासिल की।

घर से मिली प्रेरणा (Success Story Of Telangana Girl)

भोगी सम्मक्का तेलंगाना की रहने वाली हैं। उन्होंने तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TGPSC) की परीक्षा पास करके लेक्चरर का पद हासिल किया। साथ ही तेलंगाना पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पास की और टीजीपीएससी ग्रुप IV में भी सफल होकर जूनियर असिस्टेंट के रूप में चयनित हुईं। भोगी की मां भोगी रमना है और वे एक आंगनवाड़ी शिक्षिका हैं। वहीं भोगी के पिता का नाम भोगी सत्यम है और वे सामाजिक कार्यकर्ता हैं। उन्हें घर की स्थिति को देखते हुए अपनी जिम्मेदारियों का एहसास हुआ। माता-पिता से उन्हें सीख भी मिली और साहस भी।

यह भी पढ़ें- ज्वॉइनिंग से पहले ही जान गंवान वाले IPS हर्षवर्धन की कहानी, बचपन से ही पढ़ने में थे तेज, इस IIT से की थी पढ़ाई

आगे UPSC CSE परीक्षा देना चाहती हैं भोगी

भोगी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा अपने गांव के स्कूल से पूरी की। इसके बाद अंग्रेजी विषय से उस्मानिया विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया। वे अपने गांव की पहली लड़की बन गई हैं, जिन्होंने एक साथ इतनी सफलताएं हासिल की हैं। लेकिन भोगी की लालसा तो देखिए, वे आगे UPSC CSE परीक्षा में भी अपनी किस्मत आजमाना चाहती हैं।

यह भी पढ़ें- पेपर लीक के कारण एक और परीक्षा रद्द

सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए नहीं है कोचिंग की जरूरत

तेलंगाना की इस लड़की ने बिना किसी कोचिंग के घर से ही तैयारी की है। भोगी ने मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) की तैयारी के लिए कोचिंग जरूरी नहीं है बल्कि इसके लिए आत्मविश्वास और सही दिशा में की गई मेहनत ही काफी है।

यह भी पढ़ें- CLAT Exam 2025 Answer Key: अब तक नहीं दर्ज की है आपत्ति? जल्दी करें, आज है अंतिम तारीख, यहां देखें प्रोसेस

लाखों लड़की के लिए बनीं प्रेरणा 

भोगी सम्मक्का की सफलता की कहानी उन तमाम लड़कियों के लिए प्रेरणा है, जो अपने सफलता पाने के लिए अपने हालात से लड़ना चाहती हैं। भोगी सम्मक्का ने सीमित संसाधन के बावजूद अपने सपनों को हासिल कर लिया। अब उनका आखिरी सपना है UPSC क्रैक करके IAS बनना। 


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग