8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BIHAR CHO Exam: पेपर लीक के कारण एक और परीक्षा रद्द, जानें जरुरी अपडेट

BIHAR CHO Exam: CHO Exam में बड़े पैमाने पर हुए गड़बड़ी को लेकर यह परीक्षा रद्द की गई है। इस संबंध में पटना पुलिस...

2 min read
Google source verification

पटना

image

Anurag Animesh

Dec 03, 2024

BIHAR CHO Exam

BIHAR CHO Exam

BIHAR CHO Exam Cancel: परीक्षा में पेपर लीक का मामला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन हम ये सुनते हैं कि पेपर लीक हो जाने के कारण परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। फिर से बिहार में CHO Exam को लेकर ऐसी ही खबर सामने आई है। पेपर लीक के कारण बिहार सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (CHO) परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। इस परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर को किया गया था। उसके बाद 2, 3 दिसंबर को इस परीक्षा का आयोजन होना था। लेकिन इसे रद्द कर दिया गया।

यह खबर भी पढ़ें:Public Holiday: दिसंबर में इन तारीखों पर रहेगी स्कूलों में छुट्टी, साथ ही जानिए कब शुरू होंगी सर्दी की छुट्टियां?

BIHAR CHO Exam: क्या है पूरा मामला?


CHO Exam में बड़े पैमाने पर हुए गड़बड़ी को लेकर यह परीक्षा रद्द की गई है। इस संबंध में पटना पुलिस की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने 12 परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी की, जिसके बाद दो परीक्षा केंद्रों को पेपर में गड़बड़ी पाए जाने के कारण सेंटर को सील कर दिया गया। विभाग की तरफ से एक आधिकारिक नोटिस जारी कर के इस परीक्षा को रद्द करने की जानकारी दी गई है।

यह खबर भी पढ़ें:-इंजीनियरिंग के इन कोर्सों में है सबसे ज्यादा पैसा

CHO Exam: कब होगी यह परीक्षा?


परीक्षा के तारीखों को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन जल्द ही परीक्षा को लेकर नया अपडेट जारी किया जाएगा। इस भर्ती के माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के तहत 4,500 CHO के पद को भरा जाना है। इस परीक्षा को, लेकर 27 नवंबर को एडमिट कार्ड जारी किया गया था। आवेदन प्रक्रिया की बात करें तो 1 नवंबर 2024 को शुरू होकर 21 नवंबर तक चला था।

यह खबर भी पढ़ें:-इन 5 मास्टर डिग्री को करने से भविष्य होगा उज्जवल

BIHAR CHO Exam News: कई लोगों को हिरासत में लिया गया


आर्थिक अपराध इकाई (EOU) इस मामले को लेकर एक्टिव मोड में है। EOU ने सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (CHO) परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर खुलासा किया है। इस मामले में 37 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। परीक्षा में पेपर लीक, एक उम्मीदवार के स्थान पर किसी और का परीक्षा देना जैसे अपराध शामिल हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-CAT Answer Key 2024: कल जारी हो सकती है कैट आंसर-की, ऐसे करें डाउनलोड