जॉब्स

HPSC Bharti 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए आज से आवेदन शुरू, जान लें शैक्षणिक योग्यता  

HPSC Bharti 2024: रियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने सहायक प्रोफेसर के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन 7 अगस्त से लिए जाएंगे।

2 min read

HPSC Bharti 2024: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने सहायक प्रोफेसर (Assistant Professor) के पदों परबंपरभर्ती निकाली है। HPSC ने 2424 पदों पर इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in की मदद से आवेदन कर सकते हैं।

अंतिम तिथि (HPSC Bharti Last Date)

HPSC की इस भर्ती के लिए आवेदन 7 अगस्त से लिए जाएंगे। वहीं अप्लाई करने की आखिरी तारीख 27 अगस्त है। ऐसे कैंडिडेट्स जो असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहते हैं, वे समय रहते अप्लाई करें।  

आयु सीमा (Age Limit For Assistant Professor)

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए। वहीं अधिकतम आयु 15 जुलाई 2024 तक 42 वर्ष होनी चाहिए।

कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं 
  • होम पेज पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें 
  • इसके बाद आवेदन करें
  • मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स और साथ ही सिग्नेचर अपलोड करें 
  • आवेदन शुल्क जमा करें
  • अंत में सबमिट बटन दबाएं

कैसे होगा चयन? (Selection Of Assistant Professor)

इस नौकरी को पाने के लिए उम्मीदवार को कई चरणों की परीक्षा जैसे कि स्क्रीनिंग टेस्ट, विषय ज्ञान परीक्षण, साक्षात्कार/ मौखिक आदि से गुजरना होगा। स्क्रीनिंग टेस्ट में 100 MCQ शामिल हैं, जिसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। वहीं मुख्य परीक्षा पूरे 100 अंकों की होगी। सभी प्रश्नों के अंक समान होंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटा जाएगा। इंटरव्यू का वेटेज 12.5 प्रतिशत होगा।

Also Read
View All

अगली खबर