भारतीय नेवी में एसएसआर के तहत अग्निवीर पद के लिए वैकेंसी निकाली गई है
Indian Navy Agniveer Bharti 2024: भारतीय नेवी में एसएसआर (सीनियर सेकेंडरी रिक्रूटर्स) के तहत अग्निवीर (Agniveer Bharti 2024) पद के लिए वैकेंसी निकाली गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार agniveernavy.cdac.in पर जाकर 27 मई तक आवेदन कर सकते हैं। अग्निवीर एसएसआर के साइंस बैकग्राउंड वाले आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया 13 मई से शुरू होगी। इस पद के लिए मैथ्स और फिजिक्स के साथ 12वीं पास (कम से कम 50 प्रतिशत अंक) या तीन साल की इंजीनियरिंग डिप्लोमा वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 मई है। आवेदन फीस 550 रुपये और जीएसटी 18 फीसदी है।
उम्मीदवार को सबसे पहले इंडियन नेवी एंट्रेंस टेस्ट (आईएनईटी) देना होगा। आईएनईटी में सफल अभ्यर्थियों को फिजिकल फिटनेस टेस्ट व लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। इस चरण के बाद मेडिकल टेस्ट होगा और अंत में फाइनल सेलेक्शन।
पुरुषों को 6.30 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। 20 उट्ठक बैठक, 15 पुशअप व 15 बेंट नी सिट-अप्स मारने होंगे। वहीं महिलाओं को 8 मिनट में 1.6 किमी की दौड़ लगानी होगी। 15 उट्ठक बैठक, 10 पुशअप व 10 बेंट नी सिट अप्स करने होंगे। पुरुषों और महिलाओं दोनों की लंबाई 157 सेमी होनी चाहिए।
अग्रिवीर को भर्ती (Indian Navy Agniveer Bharti 2024) के पहले साल महीने के 30 हजार रुपये मिलेंगे। दूसरे साल सैलरी बढ़कर 33 हजार हो जाएगी। तीसरे साल 36,500 रुपये और चौथे साल 40,000 रुपये। सैलरी में से 30 फीसदी यानी कि 9 हजार अग्निवीर सेवा निधि फंड में जमा होंगे। वेतन के अलावा अन्य भत्ते भी मिलेंगे।