Private Jobs: कई बार अचानक बीमार पड़ने या कोई ट्रैजेडी आने से कर्मचारी बॉस को एडवांस नोटिस नहीं दे पाते हैं। लेकिन अगर आप कहीं घूमने जा रहे हैं या किसी विशेष कार्य के लिए कोई लंबी छुट्टी चाहिए तो कंपनी को पहले सूचित करें।
Private Jobs: यदि आप भी प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं तो लीव अप्रूव करवाने के दर्द को समझते होंगे। प्राइवेट कंपनियों में छुट्टी मांगना इतना आसान नहीं होता है और अगर मांग भी ली तो जल्दी अप्रूव नहीं होती है। कहते हैं छुट्टी मांगना भी एक कला है जो हर किसी को नहीं आती। अगर आप भी अपने बॉस से छुट्टी मांगने वाले हैं तो इन टिप्स की मदद लें।
यदि आप वेकेशन पर जा रहे हैं या किसी फैमिली फंक्शन में शामिल होना है तो अपने सारी प्रोजेक्ट्स एडवांस में पूरा कर लें। इससे आपको आसानी से छुट्टी मिल जाएगी। साथ ही कंपनी द्वारा छुट्टियों के दौरान आप पर काम करने का प्रेशर नहीं बनाया जाएगा।
अगर आप कई दिनों की छुट्टी ले रहे हैं तो आपको इसका कारण भी बताना होगा। यदि आपके पास कोई वजह नहीं है तो फिर छुट्टी मिलना मुश्किल है इसलिए जब भी बॉस या मैनेजमेंट के पास छुट्टी की बात करने जाएं एक सॉलिड रीजन के साथ जाएं।
किसी भी बात को शुरू करने का एक सही समय होता है। छुट्टी मांगते वक्त भी इस बात का ध्यान रखना जरूरी है। क्या पता आप जिस वक्त बॉस से छुट्टी की बात करने गए हों, उस वक्त उनका मूड खराब हो या वे गुस्से में हो। ऐसे में छुट्टी मांगने से पहले बॉस का मूड जरूर चेक कर लें। यदि कंपनी किसी क्राइसिस से गुजर रही है तो बेहतर होगा कि आप उस दौरान कोई छुट्टी प्लान न करें।
कई बार अचानक बीमार पड़ने या कोई ट्रैजेडी आने से कर्मचारी बॉस को एडवांस नोटिस (Advance Notice For Leave) नहीं दे पाते हैं। लेकिन अगर आप कहीं घूमने जा रहे हैं या किसी विशेष कार्य के लिए कोई लंबी छुट्टी चाहिए तो कंपनी को पहले सूचित करें। इससे कंपनी को प्लानिंग करने में मदद मिलती है।
अगर आपकी कंपनी किसी ऐसे प्रोजेक्ट पर काम करती हो, जहां कभी भी कोई काम आ सकता है या फिर आप कंपनी में कोई विशेष जिम्मेदारी वाले पद पर हैं तो अपने काम का एक बैकअप तैयार रखें। यदि आप इन चीजों को फॉलो करेंगे तो कोई भी कंपनी या बॉस आपको जॉब देने से कतराएगी नहीं।