Railway Jobs: सेंट्र्ल रेलवे ने अप्रेंटिस के 4000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने के लिए आखिरी के 10 दिन बचे हैं।
Railway Jobs: यदि आप भी रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो ये आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है। सेंट्र्ल रेलवे ने अप्रेंटिस के 4000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने के लिए आखिरी के 10 दिन बचे हैं। ऐसे में योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.scr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
रेलवे की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 जनवरी 2025 है। ऐसे में कैंडिडेट्स समय रहते आवेदन कर लें।
यह भी पढ़ें- क्या है स्कूल का फुलफॉर्म? जानिए
रेलवे बोर्ड की इस भर्ती के तहत विभिन्न ट्रेड्स में अप्रेंटिस के पद भरे जाएंगे। इसमें एयर कंडीशनिंग, कारपेंटर, डीजल मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, पेंटर, वेल्डर समेत अन्य ट्रेड्स शामिल हैं। कुल 4232 पदों पर भर्ती की जाएगी।
रेलवे की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम उम्र सीमा 15 और अधिकतम आयु सीमा 24 निर्धारित की गई है। वहीं आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट दी गई है। आयु की गणना 28 दिसंबर 2024 के आधार पर की जाएगी।
कैंडिडेट्स का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही संबंधित विषय में ITI सर्टिफिकेट अनिवार्य है।
रेलवे की इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को किसी लिखित परीक्षा से नहीं गुजरना होगा। चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा, जो 10वीं और ITI के अंकों पर आधारित होगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा।
इन पद पर चयनित अभ्यर्थियों को हर महीने 7,700 से 20,200 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- क्या शादीशुदा महिलाएं बन सकती हैं एयर होस्टेस, जानिए
इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य/OBC/ईडब्ल्यूएस वर्ग के कैंडिडेट्स को 100 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीएच और महिला कैंडिडेट्स के लिए कोई शुल्क नहीं तय किया गया है।