17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेईई मेन परीक्षा में फोटो संबंधित गलतियों को सुधारने का आखिरी मौका, NTA ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

JEE Main 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2025 सत्र 1 के कैंडिडेट्से के लिए सूचना जारी की है। ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने सही फोटोग्राफ अपलोड नहीं किया है, वे फिर से इसे अपलोड कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
JEE Main 2025

JEE Main 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2025 सत्र 1 के कैंडिडेट्से के लिए सूचना जारी की है। ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने सही फोटोग्राफ अपलोड नहीं किया है, वे फिर से इसे अपलोड कर सकते हैं। जी हां, एनटीए ने छात्रों को दूसरा मौका दिया है।

सही से फोटो नहीं किया अपलोड तो रिजेक्ट हो सकता है फॉर्म (JEE Main 2025)

ऐसे कैंडिडेट्स जिनके द्वारा अपलोड किए गए फोटोग्राफ दिशा-निर्देशों के अनुसार नहीं हैं उनके फॉर्म रिजेक्ट कर दिए जाएंगे। ऐसे में फिर से फोटो अपलोड करें। ऐसे कैंडिडेट्स को NTA उनके रजिस्ट्रर किए गए ईमेल आईडी पर संदेश भेजे जाएंगे या फिर उन्हें मोबाइल नंबर पर SMS के जरिए सूचित किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें- आज जारी होगा नर्सरी में दाखिले के लिए मेरिट लिस्ट, यहां देखें


एनटीए ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर (NTA Help Line Number) 

यदि फोटो अपलोड करने में कोई परेशानी हो रही है तो छात्र एनटीए द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। एनटीए द्वारा जारी हेल्प डेस्क नंबर है, 011-40759000/ 011-6922770। वहीं ईमेल आईडी पर मेल भी कर सकते हैं, जिसका पता है- jeemain@nta.nic.in

जेईई मेन के लिए फोटो संबंधित दिशा-निर्देश (JEE Main 2025 Photo Uploading Guidelines) 

  • फोटो पासपोर्ट साइज में 10केबी से 300 केबी के बीच होना चाहिए
  • फोटो रंगीन होनी चाहिए जिसमें चेहरे का 80 प्रतिशत हिस्सा बिना मास्क के दिखाई दे, कान सहित
  • फोटो सफेद बैकग्राउंड पर होनी चाहिए
  • फाइल का नाम फोटोग्राफ होना चाहिए और वह JPG/JPEG फॉर्मेट (स्पष्ट रूप से पढ़ने योग्य) होना चाहिए
  • नियमित रूप से पहनने वालों के लिए ही चश्मा पहनने की अनुमति है
  • पोलेरॉइड या कंप्यूटर जनित तस्वीरें स्वीकार नहीं की जाएंगी
  • अस्पष्ट या गलत तस्वीरों वाले आवेदन अस्वीकार किए जा सकते हैं
  • उम्मीदवारों को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी तस्वीरें मनगढ़ंत, विकृत या कंप्यूटर से तैयार नहीं की गई हैं ( यदि ऐसा पाया गया तो उनके आवेदन को अस्वीकार कर दिया जाएगा और अनुचित साधन का मामला मानते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी)

बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग