जॉब्स

RSSB ने निकाली 13 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, नोट कर लें आवेदन की अंतिम तारीख 

RSSB Recruitment: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने 13,398 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। यहां देखें इस भर्ती से जुड़ी सभी डिटेल-

less than 1 minute read
Jan 29, 2025

RSSB Recruitment: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने 13,398 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इस भर्ती के जरिए CHO, नर्स, लेखा सहायक, लैब टेक्नीशियन, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता समेत 29 से अधिक श्रेणी के पद भरे जाएंगे। जारी घोषणा के मुताबिक संविदा के तहत नौकरी दी जाएगी। इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स समय रहते आवेदन कर दें।

यहां देखें डिटेल्स

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की इस भर्ती के लिए अभी सिर्फ नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आवेदन प्रक्रिया शुरू होने में वक्त है। इस भर्ती के लिए आवेदन 18 फरवरी से किए जाएंगे और आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 मार्च है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है। वहीं आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट दी गई है। इस संबंधि में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें। भर्ती परीक्षा का आयोजन 2 जून से 13 जून तक होगा। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड/टैबलेट बेस्ड होगी। 

पदों का विवरण (RSSB Recruitment Post Details)

-नर्स- 1941

-खंड कार्यक्रम अधिकारी -53

-डाटा एंट्री ऑपरेटर - 177

-कार्यक्रम सहायक और कनिष्ठ कार्यक्रम सहायक- 146

-लेखा सहायक- 272

-फार्मा सहायक- 499

-सेक्टर स्वास्थ्य परिवेशक- 565

-सामाजिक कार्यकर्ता - 72

-अस्पताल प्रशासक- 44

-मेडिकल लैब टेक्नीशियन- 414

-नर्सिंग इंचार्ज - 4

-महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता- 159

-बायोमेडिकल इंजीनियर- 35

-फिजियोथैरेपिस्ट सहायक - 58

-वरिष्ठ काउंसलर- 40

-साइकाइट्रिक केयर नर्स- 49

-ऑडियोलॉजिस्ट- 42

-नर्सिंग प्रशिक्षक- 56

-रिहैबिलिटेशन कार्यकर्ता- 633

-पब्लिक हेल्थ केयर नर्स-102

-कंपाउंडर आयुर्वेद- 661

Also Read
View All

अगली खबर