CBI Bharti: सीबीआई ने ट्रायल कोर्ट में पैरवी वर्क के लिए कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। भर्ती संबंधित सभी योग्यता जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर-
CBI Bharti: सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) में नौकरी पाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए काम की खबर है। सीबीआई ने ट्रायल कोर्ट में पैरवी वर्क के लिए कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार सीबीआई की आधिकारिक वेबसाइट cbi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इस सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के माध्यम से कुल 8 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 सितंबर है। कैंडिडेट्स इस तारीख से पहले आवेदन कर दें।
यह भी पढ़ें- कब जारी होगा NEET PG रिजल्ट? जानिए लेटेस्ट अपडेट
जो भी उम्मीदवार सीबीआई के इस भर्ती (CBI Bharti) के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए। तभी आप आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे। सीबीआई भर्ती 2024 के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास आपराधिक मामलों की सुनवाई के दौरान जांच/अभियोजन/अदालत की ड्यूटी में कम से कम 03 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
सीबीआई भर्ती 2024 की आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार इच्छुक उम्मीदवारों को नोटफिकेशन में दिए गए आवेदन URL के माध्यम से अपने ऑनलाइन आवेदन जमा करने होंगे। आवेदन अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन जमा किए जाने चाहिए।