कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कुछ समय पहले कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन 2024 के अंतर्गत कई पदों पर वैकेंसी संबंधित नोटिस जारी किया था।
SSC CHSL Bharti 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कुछ समय पहले कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जामिनेशन 2024 के अंतर्गत कई पदों पर वैकेंसी संबंधित नोटिस जारी किया था। वहीं अब इस पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख नजदीक आ गई है। इच्छुक उम्मीदवार जल्द आवेदन करें।
एसएससी द्वारा निकाली गई इस भर्ती के लिए 7 मई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। कल अप्लाई करने की आखिरी तारीख हैं। यदि आप इस सरकारी नौकरी को पाना चाहते हैं तो देर न करें, जल्द अप्लाई करें। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 3712 पदों पर भर्ती होगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, जिसका पता इस खबर के अंत में दिया गया है।
आवेदन शुल्क 100 रुपये है और जमा करने की अंतिम तारीख 8 मई है। इस दिन रात के 11 बजे तक आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। वहीं आवेदन में सुधार के लिए 10 और 11 मई का समय दिया गया है। आधिकारिक वेबसाइट का पता है ssc.gov.in
परीक्षा दो स्तर की होगी। पहले टियर वन परीक्षा होगा, जिसका आयोजन 1 से लेकर 12 जुलाई तक होगा। इस परीक्षा में चुने गए अभ्यर्थी को आगे की परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
इस परीक्षा के लिए 12वीं पास छात्र अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम उम्र सीमा 27। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।