UP Police Bharti 2024: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की तारीख के संबंध में अपडेट है। यहां देखें
UP Police Bharti 2024: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी की जा रही है। उम्मीद है कि इस साल के अंत तक यानी कि दिसंबर तक यूपी सरकार भर्ती प्रक्रिया पूरी कर सकती है। ऐसे में परीक्षा की तारीख कुछ ही दिनों में जारी की जा सकती है। इससे पहले परीक्षा आयोजित करने के लिए एजेंसी का निर्धारण किया जा रहा है। ऐसे में सभी की नजर यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पर है।
दरअसल, बोर्ड अभी परीक्षा की तारीख तय करेगा तब कहीं जाकर पीईटी, पीएसटी समेत पूरी प्रक्रिया 6 महीने में हो पाएगी, इसलिए उम्मीद लगाई जा रही है कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीख जल्द जारी हो सकती है।
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने और उसके रद्द होने के बाद अभ्यर्थियों की ओर से जताई गई आपत्तियों के कारण भर्ती प्रक्रिया में भी जरूरी बदलाव किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश की पालना करते हुए छह माह के भीतर यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा दुबारा कराई जाएगी। वहीं अब परीक्षार्थियों को शेड्यूल जारी होने का बेसब्री से इंतजार है।