जोधपुर

2 साल पहले सगाई, फंदे से झूली 21 साल की लड़की, छोटी बहन ने किया सनसनीखेज खुलासा

मृतका की बहन योगिता ने कहा कि अंजलि ने जितेन्द्र से दो साल पहले सगाई की थी। दोनों शादी करने वाले थे, लेकिन पिछले कुछ समय से जितेन्द्र का व्यवहार बदला बदला सा हो गया था।

less than 1 minute read
Jul 27, 2025
मृतका अंजलि। फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान के जोधपुर में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-14 के मकान में एक युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन का आरोप है कि मंगेतर व उसके परिजन से परेशान होकर युवती ने जान दी। चौहाबो थानाधिकारी ईश्वरचंद पारीक ने बताया कि चौहाबो सेक्टर-14 निवासी अंजलि (21) पुत्री कमलेश रामानी ने मकान के पीछे वाले कमरे में फंदा लगाया।

इस दौरान छोटी बहन योगिता ही घर में मौजूद थी। बहन को फंदे पर लटका देख वह चिल्लाने लगी। आस-पास के लोग वहां आए और अंजलि को फंदे से नीचे उतारा। उसे मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। मृतका की बहन योगिता ने निहाल खानचंदानी, उसकी मां व भाई के खिलाफ आत्महत्या को दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंपा।

ये भी पढ़ें

परिवार के 4 सदस्यों की आत्महत्या मामला, पुलिस को सुसाइड नोट लिखा मिला- मम्मी का कोई हक न

यह वीडियो भी देखें

शादी से टालमटोल

मृतका की बहन योगिता का आरोप है कि वह अपनी बहन अंजलि, पिता व दादी के साथ रहती है। बहन अंजलि ने अपने दोस्त के रूप में जितेन्द्र से दो साल पहले सगाई की थी। दोनों शादी करने वाले थे, लेकिन पिछले कुछ समय से जितेन्द्र का व्यवहार बदला बदला सा हो गया था। वह शादी से टालमटोल करने लगा था। इसको लेकर अंजलि व जितेन्द्र में तकरार होने लगी थी। दोनों में शनिवार को भी झगड़ा हुआ था। उसकी मां व भाई भी अंजलि को परेशान कर रहे थे। इसी के चलते उसने आत्महत्या की।

ये भी पढ़ें

उदयपुर में लिव-इन में रह रही 17 वर्षीय किशोरी ने की आत्महत्या, प्रेमी पर प्रताड़ना और बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप

Also Read
View All

अगली खबर