जोधपुर

Railway News: रामदेवरा के लिए राजस्थान के इस शहर से चलेगी 3 जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइमिंग

Railway News: गाड़ी संख्या 04863/64 भगत की कोठी-रामदेवरा मेला स्पेशल 21 अगस्त से 20 सितंबर तक प्रतिदिन जोधपुर के भगत की कोठी से रात 12.55 बजे रवाना होगी।

less than 1 minute read
Aug 20, 2024

Railway News: जातरुओं के रामदेवरा मेले में आवागमन की सुविधा के लिए तीन जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा। जोधपुर मण्डल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि रेलवे भगत की कोठी से दो और जोधपुर रेलवे स्टेशन से एक जोड़ी ट्रेन चरणबद्ध चलाई जाएगी। जोधपुर से रामदेवरा के रास्ते पोकरण के लिए एक मेला स्पेशल ट्रेन पहले से ही चल रही है।

  1. गाड़ी संख्या 04863/64 भगत की कोठी-रामदेवरा मेला स्पेशल 21 अगस्त से 20 सितंबर तक प्रतिदिन भगत की कोठी से रात 12.55 बजे रवाना होकर अलसुबह 5 बजे रामदेवरा व वापसी में रामदेवरा से सुबह 6 बजे रवाना होकर 9.55 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
  2. गाड़ी संख्या 04865/66 भगत की कोठी-रामदेवरा मेला स्पेशल 31 अगस्त से 20 सितंबर तक भगत की कोठी से प्रतिदिन सुबह 11.50 बजे रवाना होकर दोपहर 3.45 बजे रामदेवरा व वापसी में अपराह्न 4.30 बजे रामदेवरा से रवाना होकर शाम 7.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।
  3. गाड़ी संख्या 04873/74 जोधपुर- आशापुरा गोमट मेला स्पेशल 3 से 20 सितंबर तक जोधपुर से प्रतिदिन अपराह्न 3.30 बजे रवाना होकर रामदेवरा होते हुए शाम 7.30 बजे आशापुरा गोमट और वापसी में आशापुरा गोमट से रात 11 बजे रवाना होकर अल सुबह 3.30 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
Also Read
View All

अगली खबर