कोर्ट कक्ष संख्या एक में आयोजित समारोह में मुख्य न्यायाधीश ने संदीप तनेजा को राजस्थान हाईकोर्ट के स्थायी न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई।
मुख्य न्यायाधीश श्रीराम कल्पती राजेंद्रन ने बुधवार सुबह नौ बजे राजस्थान हाईकोर्ट में नवनियुक्त सात नए न्यायाधीशों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इनमें एक स्थायी न्यायाधीश और छह अतिरिक्त न्यायाधीश शामिल हैं।
कोर्ट कक्ष संख्या एक में आयोजित समारोह में मुख्य न्यायाधीश ने संदीप तनेजा को राजस्थान हाईकोर्ट के स्थायी न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई। इसी तरह बलजिंदर सिंह संधू, बिपिन गुप्ता, संजीत पुरोहित, रवि चिरानिया, अनुरूप सिंघी और संगीता शर्मा को अतिरिक्त न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई गई।
शपथ ग्रहण के बाद हाईकोर्ट में कार्यरत न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है, जबकि स्वीकृत पदों की संख्या 50 है। शपथ ग्रहण के बाद सातों नवनियुक्त न्यायाधीशों ने सात अलग-अलग खंडपीठों में सुनवाई की।
देखें सभी तस्वीरें