जोधपुर

एयर इंडिया की जोधपुर-दिल्ली फ्लाइट को किया डायवर्ट, घबरा गए यात्री, केंद्रीय मंत्री शेखावत भी थे सवार

फ्लाइट डायवर्ट की सूचना मिलने पर एकाएक यात्री घबरा गए, लेकिन क्रू मेंबर की ओर से मौसम खराब की सूचना देने के बाद यात्रियों ने सांस ली।

less than 1 minute read
Jun 17, 2025
Air India को DGCA ने 3 अफसरों पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है। (IANS)

एयर इंडिया की जोधपुर-दिल्ली फ्लाइट को मंगलवार को दिल्ली में खराब मौसम के कारण डायवर्ट करके भोपाल में उतारना पड़ा। मौसम साफ होने के बाद भोपाल से फ्लाइट दिल्ली के लिए रवाना हुई। फ्लाइट में केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी सवार थे।

खराब था मौसम

जोधपुर से चलकर दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट दोपहर 2:25 बजे रवाना हुई। रास्ते में दिल्ली से पहले मौसम खराब होने की सूचना मिलने पर फ्लाइट को जयपुर एयरपोर्ट उतारने का प्लान बनाया गया, लेकिन वहां भी मौसम अनुकूल नहीं होने से फ्लायट को भोपाल के लिए डायवर्ट किया गया।

यह वीडियो भी देखें

रात को दिल्ली पहुंची फ्लाइट

फ्लाइट डायवर्ट की सूचना मिलने पर एकाएक यात्री घबरा गए। हाल ही में एयर इंडिया के विमान के साथ हुई दुर्घटना के बाद लोगों ने अलग-अलग तरह के कयास लगाने शुरू किए, लेकिन क्रू मेंबर की ओर से मौसम खराब की सूचना देने के बाद यात्रियों ने सांस ली। विमान को भोपाल में उतारा गया।

मौसम साफ होने के बाद रात करीब आठ बजे फ्लाइट दिल्ली पहुंच सकी। इसके बाद शेखावत दिल्ली मेट्रो में बैठकर अपने निवास स्थान पर पहुंचे। गौरतलब है कि दिल्ली में खराब मौसम के कारण अपराह्न तीन बजे से लेकर चार बजे के दौरान 12 फ्लाइट डायवर्ट की गई।

Also Read
View All

अगली खबर