22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुबई से जयपुर आ रहा Air India का विमान 5 घंटे नहीं कर सका टेक ऑफ, बंद AC में बिना पानी के तड़पते रहे 150 यात्री

Air India की एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है। दुबई से जयपुर आने वाले विमान में करीब 5 घंटे तक 150 यात्रियों को बगैर AC और पानी के रखा गया। इसको लेकर एक महिला ने वीडियो शेयर किया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kamal Mishra

Jun 15, 2025

air India

एयर इंडिया के विमान में परेशान यात्री (फोटो-सोशल मीडिया)

Air India:जयपुर। दुबई से जयपुर आ रहा एअर इंडिया का विमान तकनीकी खराबी के चलते 5 घंटे तक टेक ऑफ नहीं कर पाया। इस दौरान प्लेन के अंदर यात्रियों को भारी असुविधा झेलनी पड़ी। यात्रियों ने आरोप लगाया कि न तो एसी चलाई गई और न ही पानी दिया गया। लगभग 150 यात्री 5 घंटे तक बगैर AC के विमान में बैठे रहे।

दरअसल, एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-196 को 13 जून की शाम 7:25 बजे दुबई से जयपुर के लिए उड़ाने भरने वाली थी, लेकिन तकनीकी खराबी होने की वजह से इसका टेक ऑफ समय पर नहीं किया जा सका। यात्रियों ने आरोप लगाया किया कि इस दौरान न सिर्फ एसी बंद रखा गया, बल्कि उनके साथ भोजन या पानी जैसा सामान्य इंतजाम भी नहीं किया गया।

गर्मी में घुटते रहे 150 यात्री

कंपनी की इस लापरवाही पर यात्रियों ने जमकर नाराजगी जाहिर की। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आरजू सेठी ने इसका वीडियो भी बनाया, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि यात्री गर्मी, घुटन और बेचैनी से जूझ रहे हैं। उनके साथ उनका तीन साल का बच्चा भी था, जिसका चेहरा पसीने से तर हुआ था। आरजू ने आरोप लगाया, 'विमान स्टाफ ने कोई भी मदद नहीं की। हम बार-बार स्टाफ को बुलाकर पानी या कोई व्यवस्था मांग रहे थे, पर कोई नहीं आया।'

मदद के लिए नहीं आया कोई क्रू-मेंबर

आरजू ने यह भी कहा, 'यदि तकनीकी समस्या थी तो हमें एयरपोर्ट पर ही रखा जाना चाहिए था, न कि विमान में बंद किया जाना चाहिए था।' उनके साथ मौजूद एक यात्री रवि कुमार ने भी बोला, 'गर्मी की घुटन असहनीय थी। हम बार-बार स्टाफ को बुलाने के लिए सीट के ऊपर लगी स्विच को दबाते रहे, लेकिन कोई भी विमान का क्रू-मेंबर मदद के लिए नहीं आया। 150 यात्रियों को 5 घंटे तक विमान में बंद करके रखा गया।

रात में जयपुर एयरपोर्ट पर उतरा विमान

विमान अपने निर्धारित समय से लगभग सवा पांच घंटे की देरी से 12 बजकर 44 मिनट पर जयपुर की ओर रवाना हुआ, जिसके बाद उसने 13-14 जून की मध्यरात्रि 2 बजकर 44 मिनट पर जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड किया।

अहमदाबाद हादसे के बाद लापरवाही

आरजू सेठी ने कहा कि अहमदाबाद में हुई दुर्घटना के बाद यह लापरवाही एअर इंडिया की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा प्रश्न चिह्न लगाती है। यात्रियों ने सरकार से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की है, साथ ही सुरक्षा व्यवस्था सुधारने की बात कही है।

यह भी पढ़ें : विमान हादसे के ठीक पहले बाड़मेर के MBBS छात्र जयप्रकाश ने किया था कॉल, बोला था मेस में खाना खा रहा

#AhmedabadAirIndiaPlaneCrashमें अब तक