जोधपुर

Anita Choudhary Murder : गुलामुद्दीन ने किए नए खुलासे…, पुलिस ने जेल ​भिजवाया

जोधपुर. ब्यूटीशियन अनिता चौधरी हत्याकाण्ड में मुख्य आरोपी गुलामुद्दीनफरूखी को आखिरकार गुरुवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। 12 दिन तक पुलिस रिमाण्ड के दौरान वह इस बात पर अड़ा रहा कि कर्जा होने की वजह से अनिता के जेवर लूटने के इरादे से हत्या की थी। सीबीआइ जांच अथवा भविष्य में पुलिस को […]

2 min read
Nov 21, 2024
गुलामुद्दीन

जोधपुर.

ब्यूटीशियन अनिता चौधरी हत्याकाण्ड में मुख्य आरोपी गुलामुद्दीनफरूखी को आखिरकार गुरुवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। 12 दिन तक पुलिस रिमाण्ड के दौरान वह इस बात पर अड़ा रहा कि कर्जा होने की वजह से अनिता के जेवर लूटने के इरादे से हत्या की थी। सीबीआइ जांच अथवा भविष्य में पुलिस को आवश्यकता होने पर उसे फिर से तीन दिन रिमाण्ड लिया जा सकेगा।पुलिस के अनुसार 12 दिन रिमाण्ड पर रहने के बाद जांच अधिकारी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनील के पंवार ने गुलामुद्दीन को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए। इससे पहले उसकी पत्नी आबेदा परवीन को भी न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया था।

आरोपी गुलामुद्दीन ने जूस में नींद की पांच गोली मिलाकर अनिता को दिया था। जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गई थी। जो होश में नहीं आई थी। फिर धारदार चाकू से शव के टुकड़े किए मकान के बाहर गड्डे में गाड़ दिया था।

गले नहीं उतर रहा हत्या का कारण

पुलिस के अलग-अलग अधिकारी गुलामुद्दीन से पूछताछ कर चुके हैं। वह लूट के लिए हत्या करने पर अड़ा हुआ है, लेकिन पुलिस को यह कारण गले नहीं उतर रहा है। आरोपी पहले भी लूट के लिए नींद की गोलियां खिलाकर जहरखुरानी कर चुका है। उधर, मृतका के पति मनमोहन ने अभी तक पुलिस को बयान दर्ज नहीं कराए हैं। न ही मृतका की दुकान व मकान की तलाशी करवाई है।

तीन दिन और पूछताछ कर सकेगी सीबीआइ या पुलिस

पुलिस गुलामुद्दीन का अब तक 12 दिन रिमाण्ड ले चुकी है। नए कानून बीएनएसएस के तहत 40 दिन की अवधि में किसी भी आरोपी का अधिकतम 15 दिन रिमाण्ड लिया जा सकता है। चूंकि राज्य सरकार ने मामले की सीबीआइ से जांच कराने का भरोसा दिलाया था। इसलिए पुलिस ने 12 दिन रिमाण्ड पूरा होते ही गुलामुद्दीन को जेल भिजवा दिया। ताकि शेष तीन दिन सीबीआइ अथवा आवश्यकता होने पर पुलिस फिर से उसे रिमाण्ड ले सके।

Published on:
21 Nov 2024 11:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर