Army Recruitment Exam : भारतीय सेना में भर्ती वर्ष 2025-26 के लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) की तैयारियां पूरी है। सेना भर्ती परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई तक राजस्थान के 9 शहरों के 31 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं।
Army Recruitment Exam : भारतीय सेना में भर्ती वर्ष 2025-26 के लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यह परीक्षा 30 जून से 10 जुलाई तक प्रदेश के अजमेर, अलवर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जयपुर, जोधपुर, कोटा, सीकर और उदयपुर के 31 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी होना शुरू हो गए हैं। उम्मीदवारों की परीक्षा तिथि से 14 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जा रहे हैं।
सभी उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड भारतीय सेना की वेबसाइट www. joinindianarmy. nic. in से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा की श्रेणियों में अग्निवीर (सामान्य ड्यूटी), अग्निवीर (तकनीकी), अग्निवीर (कार्यालाय सहायक/स्टोर कीपर), अग्निवीर (ट्रेडसमैन 10वीं और 8वीं), अग्निवीर सामान्य ड्यूटी (महिला सेना पुलिस), सैनिक तकनीकी (एनए), सिपाही फार्मा, हवलदार शिक्षा (सूचना व तकनीक/साइबर, भाषाविद), जेसीओ कैटरिंग व धार्मिक शिक्षक शामिल हैं।
सेना ने अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि किसी भी सहायता के लिए अपने संबंधित सेना भर्ती कार्यालय से संपर्क करें। कार्यालयों की पूरी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।