
फाइल फोटो पत्रिका
Rajasthan News : महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में पोस्टिंग की प्रतीक्षा कर रहे शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। करीब एक वर्ष पहले आयोजित चयन परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का पदस्थापन शीघ्र होगा। इसके लिए शिक्षकों को 29 जून 2025 शाम 5 बजे तक शाला दर्पण पोर्टल पर लॉगिन कर के एक जिला विकल्प भरना होगा। यह आदेश शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने गुरुवार को जारी किए।
राजस्थान में अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए पिछले वर्ष अगस्त माह में विशेष चयन परीक्षा आयोजित की गई थी। पर काफी इंतजार के बाद भी अभी तक पदस्थापना नहीं दिया गया है। विभाग की ओर से गुरुवार को जारी बयान में कहा गया कि सीएम भजनलाल के निर्देशानुसार वर्तमान में संचालित समस्त महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालयों का संचालन सत्र 2025-26 में भी जारी रहेगा। 1 जुलाई 2025 सत्र प्रारंभ होने जा रहा है। इससे पूर्व विशेष चयन प्रक्रिया के माध्यम से शिक्षकों का चयन कर पदस्थापन किया जाना है, ताकि पठन-पाठन की प्रक्रिया निर्बाध रूप से संचालित हो सके।
अधिकारियों ने बताया कि शिक्षकों को तैनाती के लिए किसी एक जिले का चयन करना होगा और जो शिक्षक किसी भी जिले का चयन नहीं करेंगे, उन्हें आगे की प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा या उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा।
राजस्थान शिक्षक संघ (एकीकृत) के महासचिव रणजीत मीना ने कहा कि सरकार का यह कदम स्वागतयोग्य है। शिक्षकों ने इस संबंध में इसी सप्ताह मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा था। अब उम्मीद है कि जल्द ही तबादले भी शुरू हो जाएंगे, जिससे सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी की समस्या हल हो जाएगी।
शिक्षकों का पदस्थापन प्रधानाचार्य, व्यायाता, वरिष्ठ अध्यापक, अध्यापक लेवल-प्रथम व द्वितीय के पदों के लिए किया जाएगा। चयन परीक्षा में न्यूनतम अंक प्राप्त करने वाले कार्मिकों में से प्रथम चरण में पदस्थापन होगा। इन शिक्षकों को पहले से भरे गए जिला विकल्पों में से एक जिले का चयन करना होगा, जिसके आधार पर संबंधित रिक्त पद दिखाए जाएंगे।
चयनित शिक्षक जिला चुनने के बाद, उस जिले में उपलब्ध सभी रिक्तियों को प्राथमिकता के क्रम में भर सकेंगे। यदि कोई शिक्षक सभी रिक्तियों का विकल्प नहीं भरता और उसके भरे गए विकल्प में पद नहीं मिल पाता, तो उसे रेण्डम प्रक्रिया से विद्यालय आवंटित कर दिया जाएगा।
वे सभी शिक्षक जो चयन परीक्षा में न्यूनतम अंक प्राप्त कर चुके हैं। प्रधानाचार्य से लेकर अध्यापक लेवल-प्रथम तक सभी पदों पर चयनित अभ्यर्थी। जिनके पास पहले से भरे गए विकल्प उपलब्ध हैं, उन्हें अब एक जिला चुनना होगा। इसके लिए जिलों में उनकी मेरिट तथा पदों के अनुरूप संबंधित पद की रिक्तियों को प्रदर्शित की जाएगी। संबंधित कार्मिक शाला दर्पण पोर्टल पर स्टाफ लॉगिन के माध्यम से 29 जून शाम 5 बजे तक पूर्व में भरे गए जिलों के विकल्प में से किसी एक जिले का चयन करेंगे।
इसी के साथ ही आवेदक एवं कार्मिक चुने गए जिले की रिक्तियों के विकल्प भरेंगे। जिले से संबंधित रिक्तियों में से कार्मिक अपनी प्राथमिकता के क्रम में सभी रिक्त पदों को चुन सकेगा। यदि किसी कार्मिक द्वारा उक्त रिक्तियों में से समस्त रिक्तियों का विकल्प नहीं भरा जाएगा और उसके द्वारा भरे गए विकल्पों में से किसी विद्यालय के लिए चयन नहीं होता है, तो शेष रिक्तियों में से किसी भी विद्यालय में रेण्डम प्रक्रिया से आवंटन किया जाएगा।
विकल्प भरने की प्रक्रिया एक बार ही होगी।
प्राथमिकता क्रम में अधिकतम पद भरें, जिससे रेण्डम आवंटन से बचा जा सके।
विकल्प भरने की डेडलाइन 29 जून, शाम 5 बजे तक है, इसके बाद पोर्टल बंद हो जाएगा।
Published on:
27 Jun 2025 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबीकानेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
