Rajasthan Politics : राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने आज भाजपा और ED पर निशाना साधा। अशोक गहलोत ने कहा, राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर जानबूझकर ED का केस दर्ज किया गया, जिसका कोई मतलब नहीं हैं।
Rajasthan Politics : कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से जुड़े नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई। अब कोर्ट 2 से 8 जुलाई तक रोजाना सुनवाई करेगी। इस मामले पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने भाजपा और ED पर निशाना साधा।
कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर जानबूझकर ED का केस दर्ज किया गया, जिसका कोई मतलब नहीं है, उस मामले में जिस अखबार को हमने 90 साल पहले शुरू किया था। उनकी परेशानी ये है कि अगर ये अखबार फिर से शुरू हो गया तो ये अपनी बात कहेगा, कांग्रेस की सर्वधर्म समभाव, धर्मनिरपेक्षता की बात कहेगा,जो उन्हें बर्दाश्त नहीं है।
अशोक गहलोत ने आगे लिखा कि झूठे केस बनाए गए हैं। एक रुपए का भी लेन-देन नहीं हुआ।जब राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल पूछा तो उन्हें तकलीफ हुई, लेकिन उन्होंने वही सवाल पूछा जो जनता के मन में है। जनता के सवाल उठाना विपक्ष की जिम्मेदारी है, ये लोकतंत्र है।
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से जुड़े नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई। ईडी ने कोर्ट में दावा किया कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने अपराध से 142 करोड़ रुपए कमाए। इस मामले में गांधी परिवार, सैम पित्रोदा, सुमन दुबे और अन्य को आरोपी बनाया गया है। बचाव पक्ष के वरिष्ठ वकील एएम सिंघवी और आरएस चीमा का कहना था कि उन्हें करीब 5000 पन्नों के दस्तावेज हाल में प्राप्त हुए हैं। अत: उन्होंने समय दिया जाए। कोर्ट ने 2 से 8 जुलाई तक रोजाना सुनवाई का फैसला किया है। इस दौरान कोर्ट तय करेगा कि ईडी की चार्जशीट को स्वीकार किया जाए या नहीं। कोर्ट ने चार्जशीट पर संज्ञान लिया, तो सोनिया व राहुल गांधी की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।