जोधपुर

राजस्थान में बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर के घर सुबह-सुबह CBI का छापा, रिश्वत के मामले में हो चुके गिरफ्तार

जोधपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक के घर सुबह-सुबह दबिश दी।

less than 1 minute read
Jul 09, 2025
Photo- Patrika (File Photo)

सीबीआई ने जोधपुर में मंडोर क्षेत्र के नागौरी बेरा में बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक के घर बुधवार सुबह दबिश दी और अनेक दस्तावेज कब्जे में लिए। बैंक मैनेजर ने आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित कर‌ रखी है। नागौरी बेरा निवासी विवेक कच्छवाहा बैंक ऑफ बड़ौदा का शाखा प्रबंधक है।

18 फरवरी को बापिणी तहसील के रायमलवाडा गांव में सीबीआई ने बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक को 18 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने रिश्वत लेने की एफआईआर दर्ज कर सम्पत्तियों की जांच की थी। इस दौरान आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने का पता लगा था। इस पर सीबीआई ने मंगलवार को आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने की एक और एफआइआर दर्ज की है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: दो शिक्षक फ्लैट में बना रहे थे एमडी ड्रग्स, NCB ने दबिश देकर किया गिरफ्तार; 12 करोड़ की कर चुके सप्लाई

जांच अधिकारी के नेतृत्व में सीबीआई ने सुबह नागौरी बेरा स्थित प्रबंधक के मकान में छापा मारा। सम्पत्ति संबंधी अनेक दस्तावेज कब्जे में लिए गए हैं।

Updated on:
09 Jul 2025 02:48 pm
Published on:
09 Jul 2025 12:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर