Dharashakti Electronic Warfare: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने किया है तैयार, दुश्मन देश के रडार और संचार प्रणाली को जाम किया जा सकेगा
Indian Air Force: भारतीय वायुसेना पाकिस्तान और चीन की सीमाओं पर अपनी धारशक्ति इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर (ईडब्ल्यू) सिस्टम को तैनात करेगा। यह नया इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम है जो कि इजरायली स्कॉर्पियस जी सिस्टम से कहीं बेहतर है।
इससे दुश्मन देश के रडार और संचार प्रणाली को जाम किया जा सकेगा। बॉर्डर के पास उड़ रहे लड़ाकू विमान और ड्रोन जैसे फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स का इलेक्ट्रोनिक सिस्टम भी धारशक्ति जाम कर देगी। धारशक्ति, भारत का नवीनतम ग्राउंड-बेस्ड इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर और जैमिंग सिस्टम है, जो रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानी डीआरडीओ ने तैयार किया है। पिछले महीने ही डीआरडीओ ने इसका सफलतापूर्वक ट्रायल किया था। अब यह वायुसेना को दिया जा रहा है।
रडार जैमिंग : दुश्मन के एयरबोर्न अर्ली वायमिंग एंड कंट्रोल (अवाक्स) रडार को जाम करने की क्षमता।
स्मार्ट संचार अवरोधन : एन्क्रिप्टेड संचार प्रणालियों और नेविगेशन सिस्टम को निष्क्रिय करने की शक्ति।
स्ट्राइक क्षमता : सिन्थेटिक अपर्चर रडार (सार) और अन्य अत्याधुनिक प्रणालियों को बाधित करने की क्षमता।
रणनीतिक फायदा : भारत की रक्षा और आक्रामक इलेक्ट्रॉनिक युद्ध क्षमताओं में महत्वपूर्ण इजाफा।
यह प्रणाली विशेष रूप से दुश्मन के उन्नत राडार प्रणालियों को जाम करने में सक्षम है, इससे वायुसेना को रीयल टाइम में बेहतर स्थिति की जानकारी मिलेगी। यह कदम ऐसे समय पर उठाया है, जब भारत हवाई सुरक्षा को और मजबूत करने की दिशा में कदम उठा रहा है।