जोधपुर

Jodhpur News: जोधपुर रेंज आईजी की अनूठी पहल, निमंत्रण पत्र पर लिखवाएं यह लाइन, कार्ड प्रिंटिंग में मिलेगी छूट

ऑपरेशन 'नेह निमंत्रण', समारोहों में नशे की रोकथाम की कवायद, कार्ड की प्रति आइजी-एसपी ऑफिस भेजने पर मिलेगा बधाई संदेश, बीट कांस्टेबल समारोह में सौंपेगा

less than 1 minute read
Jul 15, 2025
नशा मुक्त कार्यक्रम लिखा निमंत्रण पत्र। फाइल फोटो- पत्रिका

मारवाड़ में किसी भी सामाजिक कार्यक्रम या समारोहों में अफीम व डोडा पोस्त की मनुहार आम बात है। इसकी रोकथाम के लिए पुलिस ने जोधपुर रेंज के आठ जिलों में व्यापक अभियान चला रखा है। इसकी आगे की कड़ी में ऑपरेशन 'नेह निमंत्रण' शुरू किया गया है।

इसके तहत किसी भी समारोह के निमंत्रण पत्र पर 'नशा मुक्त आयोजन' लिखवाने वाले आयोजक को न सिर्फ कार्ड प्रिंटिंग में छूट मिलेगी बल्कि आइजी या एसपी कार्यालय में एक प्रति भेजने पर पुलिस की ओर से आयोजनस्थल पर जाकर बधाई संदेश भी प्रदान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क का खुलासा, अटारी बॉर्डर से राजस्थान-पंजाब में होती थी सप्लाई

ऑपरेशन नेह निमंत्रण शुरू

पुलिस महानिरीक्षक (रेंज) जोधपुर विकास कुमार ने बताया कि रेंज भर में नशे की रोकथाम के उद्देश्य से ऑपरेशन नेह निमंत्रण शुरू किया गया है। इसके तहत यदि कोई आयोजक अपने किसी समारोह के निमंत्रण पत्र पर 'नशा मुक्त आयोजन' प्रिंट करवाता है तो उसे प्रिंटिंग प्रेस की ओर से छूट प्रदान की जाएगी।

कार्ड की एक प्रति पुलिस महानिरीक्षक आइजी रेंज या संबंधित एसपी ऑफिस को भेजी जाती है तो कार्यालय के उच्च अधिकारी के लेटर हेड पर आयोजक को बधाई संदेश भेजा जाएगा। यह बधाई संदेश समारोह के दिन आयोजन स्थल पर जाकर आयोजक को संबंधित बीट कांस्टेबल प्रदान करेगा।

यह वीडियो भी देखें

किस जिले में कितनी-कितनी छूट मिलेगी

निमंत्रण पत्र पर 'नशा मुक्त आयोजन' लिखवाने पर छूट डिस्कांउट प्रदान करने के लिए पुलिस ने प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन से बात की है। कार्ड छपवाने की बुकिंग करवाते ही यह छूट प्रदान की जाएगी। यह डिस्काउंट जोधपुर ग्रामीण में पांच प्रतिशत, बाड़मेर, जैसलमेर व सिरोही में दस प्रतिशत और बालोतरा व जालोर में 20 प्रतिशत मिलेगी।

ये भी पढ़ें

Patrika Sting : जोधपुर में स्कूल-कोचिंग सेंटरों के पास धड़ल्ले से मिल रही एमडी ड्रग्स-स्मैक, देखें VIDEO

Also Read
View All

अगली खबर