जोधपुर

शॉर्ट सर्किट से बिजली के पैनल बोर्ड में आग, तीन की तबीयत बिगड़ी

- रात एक बजे आग, पौन घंटे में आग पर काबू पाया, दूसरी मंजिल पर लाइब्रेरी में कोई न होने से बड़ा हादसा नहीं हुआ

less than 1 minute read
Jul 19, 2024
शॉर्ट सर्किट से आग के बाद जला पैनल बोर्ड।

जोधपुर.

महामंदिर थानान्तर्गत पावटा मानजी का हत्था स्थित मकान के भूतल पर बिजली के पैनल बोर्ड में शॉर्ट सर्किट से गुरुवार रात एक बजे आग लग गई। वहां तीसरी मंजिल पर रहने वालों में हड़कम्पमच गया। धुएं से तीन जनों की तबीयत बिगड़ने पर महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया। दमकल की मदद से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

एएसआइहनुमानाराम ने बताया कि मानजी का हत्था में तीन मंजिला मकान के भूतल पर बिजली के पैनल बोर्ड में देर रात आग लगी। भूतल पर दुकानें बनी हुईं हैं और दूसरी मंजिल पर लाइब्रेरी है। तीसरी मंजिल पर मकान मालिक परिवार सहित रहते हैं। संभवत: शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। भूतल पर आग से धुआं ही धुआं हो गया। आग पर काबू पाने के प्रयास के दौरान धुएं से दो युवतियों व एक किशोर की तबीयत खराब हो गई। जिन्हें महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

पुलिस कन्ट्रोल रूम से सूचना मिलने पर नागौरी गेट अग्निशमन केन्द्र से एक दमकल मौके पर पहुंची और करीब आधा पौने घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया। पैनल बोर्ड से कुछ ही दूरी पर तीन दुपहिया वाहन भी खड़े थे, लेकिन उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

लाइब्रेरी बंद होने से बड़ा हादसा नहीं

मकान में दूसरी मंजिल पर लाइब्रेरी है। देर रात की वजह से लाइब्रेरी बंद थी और उसमें कोई नहीं था। आग भी भूतल से आगे नहीं बढ़ पाई। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

Published on:
19 Jul 2024 11:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर