जोधपुर

Jodhpur: घरों में पानी भरा… खौफ के साए में तीन बस्तियों के लोग, परकोटा में भी हालात सही नहीं

डर्बी कॉलोनी जहां भैरव नाले का पानी आकर एकत्रित होता है। वहां घरों में पानी भर गया है।

2 min read
Jul 19, 2025
डर्बी कॉलोनी क्षेत्र में भरा पानी। फोटो- पत्रिका

राजस्थान के जोधपुर में शुक्रवार पूरी रात बादल बरसे और इसके बाद शनिवार सुबह अचानक तेज बारिश हो गई। दोपहर करीब 12.30 बजे शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से जल भराव व हालात विकट होने के समाचार मिलने लगे। गेंवा, डर्बी और नट बस्तियों में पानी भराव होने के समाचार मिल रहे थे। परकोटा क्षेत्र में पुराने भवन भी गिरने के कगार पर थे।

ये भी पढ़ें

अजमेर जिले में भारी बारिश का कहर: कई जगह तालाब टूटे, गांवों में भरा पानी, देखें तस्वीरें

डर्बी कॉलोनी : सांसत में आई जान

डर्बी कॉलोनी जहां भैरव नाले का पानी आकर एकत्रित होता है। वहां घरों में पानी भर गया है। यहां फैक्ट्री के क्वार्टर में पानी आया तो लोगों ने दीवार तोड़ कर निकाला। करीब 300 लोगों की इस बस्ती के लोग खौफ में जीवन बिता रहे हैं। यहां मिलने प्रहलादराम बताते हैं कि पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। प्रशासन वहां पहुंचा था, लेकिन कोई राहत नहीं है। एक मड पम्प लगाया गया है।

ग्राम गेंवा : अधूरा नाला और डूबी गेंवा बस्ती

नगर निगम उत्तर के वार्ड 3 स्थित ग्राम गेंवा में हालात खराब हैं। बरसाती नाला (भैरव नाला) जो कि यही से शुरू होता है, उसकी जमीन अवाप्ति नहीं हो रही है। इसी कारण झमकू का जाव, सूरजबेरा, भाकरी बास की सीवरेज का पानी गेंवा में आकर फैल जाता है। सीवरेज लाइन के लिए ठेकेदार ने लाइन डालने के लिए सड़क खोदी, लेकिन काम पूरा नहीं किया। यहां घरों के बाहर दो से तीन फीट पानी भर गया है। लोग घरों में कैद हो गए हैं।

यह वीडियो भी देखें

परकोटा : भवन जर्जर, मासूमों की जान पर खतरा

परकोटा शहर में राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृति विद्यालय जूनी मंडी का भवन खतरे में है। छत से लेकर दीवरों तक से पानी टपक रहा है। यहां अध्ययन करने वाले सैकड़ों बच्चों की जिंदगियां खतरे में हैं। शनिवार को बारिश हुई तो पूरे अस्पताल परिसर से पानी टपकने लगा। शिक्षक भी डरे हुए हैं, यह भवन कभी भी गिर सकता है।

ये भी पढ़ें

श्रीगंगानगर में भरभराकर ढही पुरानी इमारत, लोगों ने रिकॉर्ड किया लाइव वीडियो, समय रहते बचा ली बुजुर्ग महिला की जान

Also Read
View All

अगली खबर