नवनियुक्त जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने फलोदी जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट के पद संभालते हुए जिले के सभी अधिकारियों की बैठक ली।
फलोदी। नवनियुक्त जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने गुरुवार को फलोदी जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट के पद संभालते हुए, जिले के सभी अधिकारियों की बैठक ली। अतिरिक्त जिला कलक्टर अजय ने बताया कि कलक्टर चौहान ने जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने वर्तमान प्रशासनिक व्यवस्थाओं की जानकारी ली और विकास कार्यों की स्थिति का फीडबैक प्राप्त किया।
कलक्टर चौहान ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से जिले के समग्र विकास का विजन बताया और कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता आमजन से जुड़ी समस्याओं का समयबद्ध और प्रभावी समाधान करना है। उन्होंने यह भी कहा कि हर अधिकारी को जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ काम करना होगा।
उन्होंने विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति समीक्षा करने के संकेत दिए और जनसुनवाई व्यवस्था को और मजबूत बनाने पर जोर दिया। जिला कलक्टर ने कहा कि जनता की सहभागिता और प्रशासन की सक्रियता से ही जिले को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाया जा सकता है।
राजस्थान कैडर की 2017 बैच की आईएएस अधिकारी श्वेता चौहान को एक बार फिर कलेक्टर पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले वे केकड़ी जिले की कलेक्टर रह चुकी हैं, हालांकि बाद में केकड़ी को जिला सूची से हटा दिया गया था। श्वेता चौहान ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में सरकारी शिविरों में भाग लें और विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं।