यह पहल जुलाई 2021 में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (All India Council for Technical Education ) (एआईसीटीई) की मंजूरी के बाद की गई है।
Jodhpur News : इंजीनियरिंग के इच्छुक छात्र जल्द ही भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) जोधपुर में हिंदी में बीटेक कर सकेंगे। शिक्षा मंत्रालय ने आज बताया कि इस संबंध में एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। प्रवेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस्ड (JEE एडवांस्ड 2024) स्कोर के आधार पर किया जाएगा। इस शैक्षणिक वर्ष से कक्षाएं शुरू होंगी। सत्र शुरू होने से पहले, IIT-जोधपुर में भाषा वरीयता के आधार पर दो सेक्शन होंगे।
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया एक्स पर जारी अपने वक्तवय में कहा कि यह बताते हुए हमें खुशी हो रही है कि @iitjodhpur (Indian Institute of Technology) अब इस शैक्षणिक वर्ष से हिंदी और अंग्रेजी दोनों में बी.टेक प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रम प्रदान करेगा! यह पहल यह सुनिश्चित करने के लिए डिजाइन की गई है कि सभी छात्र उस भाषा में प्रभावी ढंग से सीख सकें जिसमें वे सबसे अधिक सहज हैं। दोनों वर्गों को एक ही प्रशिक्षक द्वारा पढ़ाया जाएगा, जिससे निरंतरता और गुणवत्ता बनी रहेगी। यह आईआईटी जोधपुर में अधिक समावेशी और सहायक शैक्षिक वातावरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
यह पहल जुलाई 2021 में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (All India Council for Technical Education ) (एआईसीटीई) की मंजूरी के बाद की गई है, जिसने भारत में 11 क्षेत्रीय-भाषा बीटेक पाठ्यक्रम शुरू किए और क्षेत्रीय भाषाओं में मूल इंजीनियरिंग पाठ्यपुस्तकों का अनुवाद और निर्माण शुरू किया। उल्लेखनीय है कि आईआईटी जोधपुर(IIT Jodhpur) में प्रवेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस्ड (JEE Advanced 2024) में मेरिट के आधार पर दिया जाता है। संस्थान ने इस शैक्षणिक वर्ष से नए छात्रों को अंग्रेजी और हिंदी दोनों में पढ़ाने का फैसला किया है।