जोधपुर

Jaisalmer Bus Fire: दो बेटे व एक बेटी के बाद अब मां की भी मौत, अहमदाबाद में जिंदगी से जंग लड़ रहा पति

Jaisalmer Bus Accident: जैसलमेर में बस दुखान्तिका में झुलसी एक और महिला का महात्मा गांधी अस्पताल की बर्न यूनिट में दम टूट गया।

less than 1 minute read
Oct 20, 2025
जैसलमेर हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त बस। फाइल फोटो- पत्रिका

जोधपुर। जैसलमेर में बस दुखान्तिका में झुलसी एक और महिला का महात्मा गांधी अस्पताल की बर्न यूनिट में दम टूट गया। उसके दो मासूम पुत्र व एक पुत्री और बहन की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। झुलसे पति को परिजन रविवार को ही अहमदाबाद ले गए थे, जहां उसका उपचार जारी है।

पुलिस के अनुसार हादसे में गंभीर रूप से झुलसी जैसलमेर जिले में भांबरों की ढाणी निवासी इमामन (60) पत्नी पीर मोहम्मद 80-85 प्रतिशत झुलस गई थी। वह वेंटीलेटर पर भर्ती थी। इलाज के दौरान सोमवार को एमजीएच की बर्न यूनिट में उसकी मृत्यु हो गई।

ये भी पढ़ें

Jaisalmer Bus Fire: पटाखे नहीं इस वजह से आग का गोला बनी थी AC स्लीपर बस, FSL रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

जैसलमेर के सदर थाना पुलिस ने बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सुपुर्द। हादसे में झुलसे आठ व्यक्ति अभी तक भर्ती हैं। इनमें से गंभीर रूप से दो जने अभी वेंटीलेटर पर भर्ती हैं।

दो बेटे, एक बेटी व बहन जिंदा जल चुके

गत 14 अक्टूबर की दोपहर तीन बजे भांबरों की ढाणी निवासी पीर मोहम्मद, पत्नी इमामन, साली भगा बानो, पुत्र युनूस, इरफान व हसीना जैसलमेर से बस में गांव के लिए रवाना हुए थे। थईयात गांव के पास बस में आग लग गई थी। छहों ज्यादा जल गए थे।

19 जने मौके पर ही जिंदा जल गए थे। 16 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए थे। युनूस, इरफान व हसीना और भगा बानो की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। अब इमामन का दम टूटा है। पति पीर मोहम्मद को इलाज के लिए अहमदाबाद ले जाया जा चुका है।

ये भी पढ़ें

जैसलमेर बस हादसा : धधकती आग में कंडक्टर ने दिखाई बहादुरी, घिसटते हुए दरवाजे तक पहुंचा, घायल हालत में बचा ली कई जिंदगियां

Also Read
View All

अगली खबर